Search

बक्सर : अंतिम संस्कार से लौट रहे यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन की मौत, 20 की हालत गंभीर

LagatarDesk :    बिहार के बक्सर जिले में गुरुवार की देर रात सड़क हादसा हो गया. स्टेट हाइवे-120 पर डुमरांव-विक्रमगंज पर कोपवा के पास यात्रियों से भरी बस पलट गयी. जिससे घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं 20 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है.

घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी.  सड़क हादसे की जानकारी कोरान सराय थाना को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची और राहत और बचाव के काम में जुट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं तीन लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इसे भी देखें :

अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे थे घर

जानकारी के अनुसार, बस में बैठे सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होकर मिनी बस से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक बस के बीच में आ गयी. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अंनियत्रित होकर पलट गयी. जिससे इतना दर्दनाक हादसा हो गया. इसे भी पढ़े : बैंककर्मियों">https://lagatar.in/bank-workers-strike-continues-for-the-second-day-affecting-banking-operations-worth-19-thousand-crores-39-lakh-checks-stuck/">बैंककर्मियों

की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, 19 हजार करोड़ के बैंकिंग कामकाज पर असर, 39 लाख चेक अटके [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp