Search

बक्सर: अहियापुर गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन सगे भाइयों की हत्या, दो घायल

Buxar : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित अहियापुर गांव में आज शनिवार सुबह अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक ही परिवार को निशाना बनाया. इस हमले में तीन सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात के बाद पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी की   गिट्टी-बालू के व्यवसाय को लेकर चल रहा था विवाद : ग्रामीणों के अनुसार, मृतक विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह यादव का शुक्रवार को गांव के ही कुछ लोगों के साथ गिट्टी-बालू के व्यवसाय को लेकर विवाद हुआ था. आज सुबह लगभग पांच बजे वे अपने छोटे भाई वीरेंद्र सिंह यादव के साथ नहर किनारे टहल रहे थे. तभी दो कारों में सवार अपराधी पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी गोली लगने से तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. जब परिवार के अन्य सदस्य उन्हें बचाने पहुंचे .तो हमलावरों ने उन पर भी गोलियां चला दी इलाज के दौरान तीसरे भाई की भी मौत : फायरिंग में विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घायल वीरेंद्र सिंह यादव को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना में घायल पुंज सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है पुलिस ने जांच तेज की, विशेष टीम गठित : इधर घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह वारदात आपसी रंजिश का नतीजा है. बाद में पुलिस अधीक्षक (एसपी) शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया एसपी शुभम आर्य ने बताया कि अपराधी दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे और उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम दिया. इस हमले में तीन लोगों की जान चली गई हैएसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाए. फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp