Search

सिर्फ पॉस मशीन से ही किसान खाद खरीदें- कृषि निदेशक

Ranchi: राज्य के किसान सिर्फ पास मशीन के जरिए ही खाद की खरीददारी करें. यह सलाह कृषि निदेशक निशा उरांव ने दी है. उन्होंने कहा है कि किसान सरकार के अधिकृत खाद विक्रेताओं से ही अनुदानित दर पर ही खाद की खरीददारी करें. बता दें कि झारखंड सरकार को खाद की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के निर्देश के मद्देनजर अभी तक कई जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है. 73 प्राथमिकी कालाबाजारी के खिलाफ दर्ज की जा चुकी है.

एक दर्जन से अधिक टीमों का गठन

कृषि निदेशक के निर्देश पर खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए एक दर्जन से अधिक टीमों का गठन किया गया है. राज्य सरकार इस मामले में काफी संवेदनशील नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें-सोमवार">https://lagatar.in/janata-darbar-will-be-decorated-again-from-monday-bjp-ministers-will-solve-the-problems-on-the-spot/121360/">सोमवार

से फिर सजेगा जनता दरबार, बीजेपी के मंत्री ऑन-द-स्पॉट करेंगे समस्याओं का समाधान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp