कई बड़ी कंपनियों की शेयर बाजार में एंट्री
रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च 2022 यानी अगले महीने कई बड़ी कंपनियों शेयर बाजार में एंट्री करने वाली है. इसमें एलआईसी भी शामिल है. माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. फिलहाल आईपीओ के खुलने और बंद होने तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/one-sided-announcements-are-being-made-in-jharkhand-congress-does-not-see-any-participation-will-not-win-the-battle-of-2024-subodh-kant/">झारखंडमें एकतरफा घोषणाएं हो रही, कांग्रेस की नहीं दिखती कोई भागीदारी, 2024 की लड़ाई नहीं जीत पाएंगे : सुबोधकांत
11 मार्च को आ सकता है एलआईसी का आईपीओ
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. केंद्र सरकार की एलआईसी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ के जरिये 5 फीसदी हिस्सेदारी बेची जायेगी. एलआईसी का आईपीओ 11 मार्च 2022 तक शेयर बाजार में आने की उम्मीद है. 11 मार्च को यह एंकर निवेशकों के लिए खुलेगा. जबकि अन्य इन्वेस्टर्स के लिए यह दो दिन बाद यानी 13 मार्च खुलेगा. सरकार आईपीओ के जरिये एलआईसी के 3,16,294,885 (31.6 करोड़) इक्विटी शेयर बेचेगी.हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो आईपीओ से 8,430 करोड़ जुटायेगी
ओयो रूम्स और होटल्स के मार्च में अपना आईपीओ लॉन्च करने की उम्मीद है. कंपनी इस आईपीओ के जरिये 8,430 करोड़ जुटायेगी. आईपीओ 7,000 करोड़ के नये इश्यू और 1,430 करोड़ का ऑफर फॉर सेल की पेशकश करेगी. इसे भी पढ़े : चारा">https://lagatar.in/fodder-scam-lalu-yadav-will-be-sentenced-at-130-pm/">चाराघोटाला : लालू यादव को डेढ़ बजे सुनायी जायेगी सजा
2022 की पहली छमाही में आयेगा ओला का आईपीओ
Ola कंपनी भी 2022 की पहली छमाही में बाजार में अपना आईपीओ ला सकती है. आईपीओ का साइज 15,000 करोड़ होने की संभावना है. आईपीओ के जिरये कंपनी के अन्य निवेशकों ( सॉफ्टबैंक, टाइगर ग्लोबल और स्टीडव्यू कैपिटल) को अपने शेयर बेचने या शेयर होल्डर्स के फंड का भुगतान करने के लिए बाहर निकलने में मदद करेगा.आईपीओ से 7,460 करोड़ जुटाना Delhivery का लक्ष्य
ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स फर्म डेल्हीवरी (Delhivery) भी अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बाजार में उतारेगी. इसके जरिये कंपनी का लक्ष्य 7,460 करोड़ जुटाना है. Delhivery के प्रमोटर्स और शेयर होल्डर्स ऑफर फॉर सेल के जरिये 2,460 करोड़ के शेयरों की बिक्री करेंगे. वहीं 5,000 करोड़ के नये शेयर जारी की जायेगी. मौजूदा शेयरधारकों से उम्मीद की जाती है कि वे अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा कम करेंगे. इसे भी पढ़े : Federal">https://lagatar.in/federal-banks-subsidiary-fedfina-preparing-to-bring-ipo-submitted-draft-paper-to-sebi/">FederalBank की सब्सिडियरी कंपनी FedFina आईपीओ लाने की तैयारी में, सेबी के पास जमा किया ड्राफ्ट पेपर
स्टार्टअप कंपनी Byju’s भी लॉन्च करेगा आईपीओ
ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइडर और देश की सबसे मूल्यवान स्टार्टअप कंपनी बायजूस (Byju’s) जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस आईपीओ से 4 अरब डॉलर से 6 अरब डॉलर जुटायेगी.एनएसई भी ला सकता है मार्केट में अपना आईपीओ
भारत का सबसे बड़ा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रहा है. कंपनी के प्रमुख शेयर होल्डर्स एसबीआई, एलआईसी, आईएफसीआई, आईडीबीआई बैंक, गोल्डमैन सैक्स, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन, टाइगर ग्लोबल और सिटीग्रुप हैं. इसके अलावा जो कंपनियां मार्च में या जल्द ही अपने आईपीओ जारी करेंगी उसमें गो एयरलाइंस (इंडिया) लिमिटेड, वन मोबिक्विक सिस्टम लिमिटेड, केवेंटर एग्रो लिमिटेड, स्नैपडील लिमिटेड और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड हैं. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-meeting-ceremony-of-alumni-held-at-gautam-buddha-teacher-training-college/">हजारीबाग: गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पूर्व छात्रों का हुआ मिलन समारोह