Search

2025 तक दुनिया में हर 10 में से 6 लोगों की चली जायेगी नौकरी : वर्ल्ड इकोनॉमिक रिपोर्ट

LagatarDesk : देश में कोरोना महामारी व्यापक रुप ले रही है. साल 2020 में संपूर्ण देश में लॉकडाउन के कारण भारत की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई. कई लोगों की नौकरियां छिन गयी. लोगों में यह दहशत खत्म हुई नहीं कि एक और बुरी खबर आ गयी. पूरी दुनिया में साल 2025 तक हर 10 में से 6 लोग अपनी नौकरियां खो देंगे. जी हां ये सच है. इस बात का खुलासा वर्ल्ड">https://www.weforum.org/">वर्ल्ड

इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट में हुआ है. मशीनों और इंसानों द्वारा काम में लगने वाले समय को रिपोर्ट में कारण बताया गया. रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना महामारी के दौरान और कोरोना से पहले मशीनों का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. मशीनों और आर्टिफिशियल इनटेलिजेंस के कारण 8.5 करोड़ से अधिक लोगों की नौकरियां चली जायेगी. इसे भी पढ़े :Corona">https://english.lagatar.in/corona-update-81466-new-patients-found-in-24-hours-many-institutions-closed-again-in-maharashtra/44889/">Corona

update : 24 घंटे में 81466 नये मरीज मिले, महाराष्ट्र में कई संस्थानों को फिर से किया गया बंद

 मशीनों का इस्तेमाल बेरोजगारी का कारण

पूरी दुनिया के 80 फीसदी लोग नयी टेक्नोलॉजी को सीखने के लिए तैयार है. वर्ल्ड इकोनॉमिक की पिछली रिपोर्ट के अनुसार, मशीनों और आर्टिफिशियल इनटेलिजेंस के कारण 8.5 करोड़ से अधिक लोगों की नौकरियां खतरे में है. वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा समय में 9.7 करोड़ रोजगार मिलेंगे. इसे भी पढ़े :सुब्रमण्यम">https://english.lagatar.in/when-subramanian-swamy-called-evm-a-wholesale-fraud-digvijay-singh-asked-will-you-support-us/44892/">सुब्रमण्यम

स्वामी ने ईवीएम को होलसेल फ्रॉड बताया, तो दिग्विजय सिंह ने पूछा, क्या आप हमारा साथ देंगे?

 सरकार से नौकरी सुरक्षित करने की मांग

सर्वे में पता चला कि 60 फीसदी से अधिक लोगों सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनकी नौकरियों को सुरक्षित करें. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 यानी लॉकडाउन के समय 40 फीसदी लोगों ने अपनी डिजिटल स्कील को बढ़ाया. जबकि 77 फीसदी लोग कुछ नया सीखने या सीखे गये स्कील में सुधार करने के लिए तैयार है. इसे भी पढ़े :राहुल">https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-expressed-pain-why-no-party-other-than-bjp-was-able-to-win-the-election/44888/">राहुल

गांधी ने दर्द बयान किया, आखिर बीजेपी को छोड़कर कोई भी पार्टी चुनाव क्यों नहीं जीत पा रही  

40 फीसदी लोगों को लगता कि 5 साल में चली जायेगी उनकी नौकरी

19 देशों में प्राइस वाटर हाउस कूपर कंपनी में काम करने वाले 32,000 कर्मचारियों पर सर्वे करने पर यह बात सामने आयी है. शिनुआ रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ. दुनिया के 40 प्रतिशत कर्मचारियों को लगता है कि अगले 5 सालों में उनकी नौकरी चली जायेगी. वहीं 56 फीसदी कर्मचारियों को लगता है कि भविष्य में भी लंबे समय तक रोजगार के विकल्प मिलेंगे. इसे भी पढ़े :आज">https://english.lagatar.in/todays-weather-there-will-be-slight-relief-from-heat-hot-winds-will-remain-strong/44868/">आज

का मौसम: गर्मी से मिलेगी मामूली राहत, गर्म हवाओं का रहेगा जोर https://english.lagatar.in/ccl-worker-dies-of-corona-in-bermo-wife-and-son-also-infected/44839/

https://english.lagatar.in/lover-couple-pleaded-for-protection-from-police-ran-away-and-got-married/44835/

https://english.lagatar.in/youth-accused-ngo-of-cheating-money-main-accused-arrested/44818/

https://english.lagatar.in/teacher-in-jamshedpur-infected-after-girl-students-in-bundu-two-schools-including-loyola-sealed/44811/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp