Ranchi : गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘2025 तक पाकिस्तान इस धरती पर एक देश के रूप में नहीं रहेगा. यह बयान उन्होंने दुमका-देवघर रेलवे लाइन पर महेशमारा हॉल्ट की आधारशिला रखने के मौके पर दिया.
इस सभा को संबोधित करते हुए दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया और कहा कि मोदी जी द्वारा कही गयी हर बात सच साबित होती है. उन्होंने कहा कि आज देश एक ऐसे हालात का गवाह बन रहा है, जहां पाकिस्तानी सेना हिंदुस्तानियों, खासकर हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है.
दुबे ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार में अपने संबोधन के दौरान आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि 2025 तक पाकिस्तान का नामो-निशान इस दुनिया से मिट जायेगा.
VIDEO | Deoghar: BJP MP Nishikant Dubey lays the foundation stone for the proposed Maheshmara Halt between Deoghar and Mohanpur railway stations along the Dumka-Deoghar line. Addressing the gathering, he says, “This is Modi’s guarantee – you must trust it. Whatever Modi ji says,… pic.twitter.com/EjV8hbTC4H
— Press Trust of India (@PTI_News) April 28, 2025