Search

तीन बजे तक बंगाल में 55.27 और असम में 47.10 फीसदी वोटिंग, बीजेपी नेता का दावा, ममता बनर्जी ने फोन कर जीत दिलाने में मदद मांगी

Kolkata : पश्चिम बंगाल और असम की कुल 77 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से पहले फेज की वोटिंग जारी है.  इनमें बंगाल की 30 और असम की 47 सीटें शामिल हैं.  चुनाव आयोग के अनुसार असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दोपहर 3 बजे तक क्रमशछ 47.10 फीसदी और 55.27 फीसदी वोट डाले गये.  

ममता बनर्जी ने  फोन किया और नंदीग्राम में टीएमसी के लिए मदद मांगी 

नंदीग्राम में बीजेपी  के नेता प्रलय पाल ने आज सनसनीखेज दावा करते हुए  कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उन्हें खुद फोन किया और तृणमूल को जीत दिलाने में मदद करने को कहा था, जहां से उनके पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं. बीजेपी द्वारा जारी एक वीडियो में प्रलय पाल ने कहा कि  शनिवार सुबह ममता बनर्जी ने उन्हें फोन किया था और नंदीग्राम में टीएमसी के लिए मदद मांगी थी.

ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज वैरिफाइड नहीं

वहीं टीएमसी का कहना है कि ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज वैरिफाइड नहीं है. क्लिप वैरिफाइड नहीं है.  प्रलय पाल ने कहा, `वह चाहती थीं कि मैं उनके लिए काम करूं और टीएमसी में वापस आ जाऊं, लेकिन मैं लंबे समय से शुभेंदु अधकारी और अधिकारी परिवार के साथ जुड़ा हुआ हूं. मैं अब भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहा हूं.` टीएमसी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर जिले की हाई-प्रोफाइल नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं और शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं.

TMC के ब्लॉक अध्यक्ष पर हमले का आरोप 

इस बीच बंगाल के कांथी में बीजेपी नेता सोमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला किये जाने की बात सामने आयी है. सोमेंदु का आरोप है कि उनकी गाड़ी पर हमले में TMC के ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास का हाथ है.  जानकारी के अनुसार हमले में सोमेंदु को चोट तो नहीं आयी है, लेकिन उनके ड्राइवर से मारपीट की गयी है. इस संबंध में उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी है.  TMC सांसद पश्चिम बंगाल के CEO से मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में बीजेपी नेता दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग से मिल कर शिकायत दर्ज करायेंगे. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pms-involvement-in-bangladesh-movement-beating-of-mlas-in-bihar-assembly-cartoons-on-kejriwal-to-mukhtar-ansari-are-going-viral/42894/">पीएम

का बांग्लादेश आंदोलन में शामिल होने, बिहार विधानसभा में विधायकों की पिटाई, केजरीवाल से लेकर मुख्तार अंसारी पर बने कार्टून हो रहे वायरल

मिदनापुर में 2 जगहों पर हिंसा

पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर विधानसभा इलाके के सतसतमल में फायरिंग की घटना हुई है. इसमें दो सुरक्षाबल घायल हो गए। बीजेपी के जिला अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इलाके के लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है.  वहीं पश्चिमी मिदनापुर के सालबोनी में माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष पर हमले की खबर है। यहां भी हमले का आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर लगा है. इसे भी पढ़ें :  रोहिंग्या">https://lagatar.in/on-rohingya-muslims-the-central-government-said-in-sc-india-is-not-the-capital-of-intruders/42868/">रोहिंग्या

मुस्लिमों को लेकर केंद्र सरकार ने SC में कहा, भारत घुसपैठियों की  राजधानी नहीं है  

असम में पहले फेज में  मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मैदान में

मिदनापुर की जिन 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, इन पर TMC से बीजेपी में आये शुभेंदु अधिकारी का दबदबा माना जाता है.  इधर, असम में पहले फेज में ही मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल मैदान में हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के वोटर्स खासकर युवाओं से सोशल मीडिया के जरिए अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने पहुंचें. बंगाल में पिछले कुछ दिनों में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद चुनाव आयोग भी सख्त नजर आ रहा है. दोनों राज्यों में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. बंगाल में केंद्रीय पुलिस बल की 730 कंपनियां तैनात की गयी हैं.  एक कंपनी में 100 पुलिसकर्मी हैं. https://lagatar.in/sachin-tendulkar-became-corona-positive-did-himself-home-quarantine/42875/

https://lagatar.in/bengal-election-a-team-of-10-tmc-mps-will-meet-the-election-commission-at-12-pm-regarding-voting-percentage/42858/

https://lagatar.in/prime-minister-modi-worshiped-in-jashoreswari-kali-temple-of-bangladesh-orkandi-temple-will-also-visit/42846/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp