Hazaribagh: चौपारण प्रखंड कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सशक्तीकरण शिविर का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ ने की. संचालन जेएसएलपीएस बीपीएम मुकेश करमाली ने किया. मुख्य अतिथि एसडीजेएम रेमी प्रफुल बा, प्रमुख पूर्णिमा देवी, उप प्रमुख प्रीति कुमारी, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा और बीटीएम राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उदघाटन किया. इसे भी पढ़ें– असम">https://lagatar.in/twitter-war-continues-between-assam-cm-and-delhi-cm-cm-himanta-takes-a-jibe-at-kejriwal-leave-the-worry-of-making-the-country-number-one/">असम
CM और दिल्ली सीएम के बीच ट्विटर वॉर जारी, हिमंत का केजरीवाल पर तंज, देश को नंबर एक बनाने की चिंता छोड़ दें, वह मोदी जी कर रहे हैं SDJM ने कहा कि शिक्षित और जागरूक होकर आप आसानी से न्याय ले सकते हैं. न्यायिक प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है. लेकिन आपको न्याय जरूर मिलेगा. महिलाओं एवं गरीब लोगों को झालसा के माध्यम से निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है. शिविर में जेएसएलपीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा और केसीसी सहित कई योजनाओं के तहत किसानों और स्वयं सहायता समूहों के बीच 2 करोड़ 59 लाख 57 हजार 300 रूपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– मन">https://lagatar.in/jharkhand-mentions-in-mann-ki-baat-modi-said-children-learn-good-habits-through-snake-ladder-game-in-giridih/">मन
की बात में झारखंड का जिक्र, मोदी ने कहा, गिरिडीह में सांप-सीढ़ी के खेल से बच्चे अच्छी आदतें सीखते हैं [wpse_comments_template]
शिक्षित और जागरूक होकर आसानी से न्याय ले सकते हैं : SDJM

Leave a Comment