Search

उपचुनाव: हैट्रिक जीत के साथ मधुपुर की जनता ने सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर जताया भरोसा

इससे पहले दुमका और बेरमो उपचुनाव में भी बीजेपी को करारी शिकस्त दे चुका है महागठबंधन

Ranchi: झारखंड के मधुपुर उपचुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के साथ झारखंड व क्षेत्र की जनता ने सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर एक बार फिर भरोसा जताया है. मधुपुर सीट से पूर्व मंत्री हाजी हुसैन के बेटे व जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन चुनाव जीत गये हैं. उन्होंने बीजेपी के गंगा नारायण को करारी शिकस्त दी है. 29 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन ने तीसरी बार उपचुनाव लड़ा था. इससे पहले दुमका और बेरमो सीट पर जीत का स्वाद महागठबंधन को मिल चुकी है. अब मधुपुर उपचुनाव में भी जेएमएम को एक बड़ी जीत मिली है.

बीजेपी के दो पूर्व सीएम ने संभाली थी कमान, आखिर हेमंत की चुनावी रणनीति आयी काम

मधुपुर की जीत सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है. इस उपचुनाव में जहां बीजेपी के दो मुख्यमंत्रियों सहित तमाम बड़े नेताओं ने पूरजोर तरीके से चुनावी कैम्पेन को संभाला था. पार्टी की दिग्गज नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी स्वयं संभाले हुए थे. बाबूलाल ने कई दिनों तक विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क और चुनावी सभा कर लोगों से पार्टी के लिए वोट मांगे थे.

इसी तरह पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी मधुपुर चुनाव में प्रचार का जिम्मा उठाया था. हालांकि उनके खिलाफ Go Back के नारे भी लगे थे. वहीं जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने भी मधुपुर के पांचों प्रखंडों में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था. हेमंत लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति को भी अंतिम रूप देने में लगे थे.लेकिन हेमंत सोरेन की चुनावी रणनीति आखिककार काम आयी.

बेरमो व दुमका उपचुनाव में भी बीजेपी को मिल चुकी है करारी शिकस्त

बता दें कि बीते साल नवंबर माह को हुए बेरमो व दुमका उपचुनाव में भी महागठबंधन को जबरदस्त जीत मिली थी. दोनों ही सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी को महागठबंधन ने चुनाव हराया था. कांग्रेस के अनुप सिंह ने बेरमो व दुमका से जेएमएम के बंसत सोरेन ने यह उपचुनाव जीता था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp