Search

बिहार में दो सीटों पर उपचुनावः लालू कर सकते हैं प्रचार, नीतीश ने कही ये बात

Patna: बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर एनडीए और महागठबंधन ने कमर कस ली है. कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) और तारापुर (सामान्य) सीट पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. बता दें कि ये दोनों सीट जेडीयू विधायकों के निधन के बाद खाली हुई हैं.

एनडीए एकजुट- नीतीश कुमार

इसे लेकर मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए दोनों सीटों पर मजबूती से लड़ रही है. फैसला जनता के हाथ में है. हम लोग एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियों का अपना-अपना सोचने का तरीका है, कौन क्या बोलता है, इससे कोई मतलब नहीं है.

लालू के चुनाव प्रचार के सवाल पर नीतीश ने दी प्रतिक्रिया

"सीएम नीतीश से जब पूछा गया कि लालू यादव भी उपचुनाव में प्रचार करेंगे ?. इसपर नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि रोकता कौन है, वह तो पहले भी करते रहते हैं. भाषण देंगे की क्या करेंगे, वही बताएंगे. वह तो जेल से भी है सब करते रहते हैं." इसे भी पढ़ें- बक्सर">https://lagatar.in/congress-leaders-son-murdered-in-buxar-affair-was-going-on-with-married-woman/">बक्सर

में कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या, विवाहिता से चल रहा था अफेयर

आरजेडी पर हमलावर हुई कांग्रेस पार्टी

उपचुनाव में आरजेडी की ओर से प्रत्याशी उतारे जाने के बाद अब कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक शकील अहमद खान ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस की मुहिम को कमजोर करने की कोशिश की है. आरजेडी ने गठबंधन को लेकर गलत कदम उठाये हैं. कांग्रेस अब कुछ भी फैसला ले सकती है. इसे भी पढ़ें-एयर">https://lagatar.in/air-chief-marshal-said-on-the-deployment-of-chinese-aircraft-near-eastern-ladakh-india-is-ready-to-deal-with-every-threat/">एयर

चीफ मार्शल ने पूर्वी लद्दाख के पास चीनी विमानों की तैनाती पर कहा, भारत हर खतरे से निपटने को तैयार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp