खरसावां में उपवास रख लोगों ने पूर्व में किए वादों को राज्य सरकार को याद दिलाया
चुनाव पूर्व किये गये वायदों को पूरा करे राज्य सरकार : प्रभाकर तिर्की फोटो : उपवास कार्यक्रम में शामिल लोग Saraikela/Kharsawan : बिरसा जयंती व झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड बचाओ अभियान के बैनर तले झारखंड आंदोलनकारियों ने खरसावां के हाट मैदान के पास विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास रखा. जिला परिषद सदस्य कुंवर सिंह बानरा की अध्यक्षता में उपवास किया गया. इसकी शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई. उपवास के दौरान सरकार को पूर्व में किए गए वादों को याद कराते हुए उसे पूरा करने का आग्रह किया गया. मांगों को पूरा करने के लिए एक और उलगुलान करने का ऐलान किया गया. उपवास कार्यक्रम में आजसू पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की ने कहा कि अलग राज्य बनने के 21 साल बाद भी झारखंडियों के हित में स्थानीय नीति नहीं बन पाई. स्थानीय नीति बनाने के लिए एक और उलगुलान की जरुरत है. खनिजों के साथ-साथ जल, जंगल व जमीन पर बाहरी साम्राज्यवादी ताकतें कब्जा जमां रही हैं. टीएसी का भी गलत तरीके से गठन किया गया है. उन्होंने राज्य सरकार से चुनाव पूर्व किए अपने वादों को पूरा करने की अपील की.

Leave a Comment