Search

खरसावां में उपवास रख लोगों ने पूर्व में किए वादों को राज्य सरकार को याद दिलाया

चुनाव पूर्व किये गये वायदों को पूरा करे राज्य सरकार : प्रभाकर तिर्की फोटो : उपवास कार्यक्रम में शामिल लोग Saraikela/Kharsawan : बिरसा जयंती व झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड बचाओ अभियान के बैनर तले झारखंड आंदोलनकारियों ने खरसावां के हाट मैदान के पास विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास रखा. जिला परिषद सदस्य कुंवर सिंह बानरा की अध्यक्षता में उपवास किया गया. इसकी शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई. उपवास के दौरान सरकार को पूर्व में किए गए वादों को याद कराते हुए उसे पूरा करने का आग्रह किया गया. मांगों को पूरा करने के लिए एक और उलगुलान करने का ऐलान किया गया. उपवास कार्यक्रम में आजसू पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की ने कहा कि अलग राज्य बनने के 21 साल बाद भी झारखंडियों के हित में स्थानीय नीति नहीं बन पाई. स्थानीय नीति बनाने के लिए एक और उलगुलान की जरुरत है. खनिजों के साथ-साथ जल, जंगल व जमीन पर बाहरी साम्राज्यवादी ताकतें कब्जा जमां रही हैं. टीएसी का भी गलत तरीके से गठन किया गया है. उन्होंने राज्य सरकार से चुनाव पूर्व किए अपने वादों को पूरा करने की अपील की.

पूर्व की रघुवर सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ा रही राज्य सरकार : बोबोंगा

जगन्नाथपुर के पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि वर्तमान की राज्य सरकार भी पूर्व के रघुवर दास के एजेंडों को लागू कर रही है. झारखंड अलग राज्य बने 21 साल हो गए, परंतु अब तक राज्य व राज्यवासियों का अपेक्षित विकास नहीं हो सका. यहां विस्थापन, पलायन, बेरोजगारी की समस्या जस की तस बनी हुई है. उन्होंने विनाशकारी कुजु डैम को रद्द करने समेत चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा करने की मांग की. केपी सेठ सोय ने कहा कि बड़ी संख्या में झारखंड आंदोलनकारियों को अब तक उचित सम्मान नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों को सरकारी स्तर पर चिह्नित कर सम्मानित किया जाए. उपवास कार्यक्रम में जगन्नाथपुर के कोलेबिरा के पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, पूर्व प्रमुख अमर सिंह हांसदा, केपी सेठ सोय, रांची के तरुण मिंज, खूंटी के सुनील खलखो, जमशेदपुर के नरेश मुर्मू, हासिम अंसारी, बुधराम सोय, मुन्ना अंसारी, विकास बानरा, अर्जुन बांकिरा, रामकृष्ण मुंडारी, बुधराम सोय, कृष्ण चंद्र सिंकु, मनोज मुदैया, बिहार हांसदा, जोलेन भुइया, आशीष बेनर्जी, जगदीश हांसदा, वनांचल हांसदा, कुशाल हांसदा, गोला हांसदा, इमरान अंसारी आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp