सुदेश के सवाल को लंबोदर ने सदन में रखा
शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सुदेश कुमार महतो के अनुपस्थिति होने पर स्पीकर ने उनकी पार्टी के विधायक लंबोदर महतो को सवाल पूछने के लिए अधिकृत किया. लंबोदर महतो ने कहा कि राज्य में होने वाली सरकारी नियुक्तियों तथा सरकारी शिक्षण संस्थानों में नामांकन में पिछड़ा वर्ग को 14% अनुसूचित जाति को 10% तथा अनुसूचित जनजाति को 26% आरक्षण दिया गया है.वर्ष 2000 में मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने अनुशंसा की थी
वर्ष 2000 में मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने पिछड़ा वर्ग को 27%, अनुसूचित जाति को 14% और अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत आरक्षण देने की अनुशंसा की थी. जो कुल 73% आरक्षण था. लेकिन आज तक आरक्षण में उचित भागीदारी नहीं देना राज्य की बड़ी आबादी के संविधानिक अधिकारों का हनन है. आजसू विधायक के पूछे सवाल पर आलमगीर आलम ने कहा कि एक उपसमिति बनाकर कर इस प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा. इसे भी पढ़ें – अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-yadavs-wife-dimple-yadav-got-corona-daughter-also-infected/">अखिलेशयादव की पत्नी डिंपल यादव को हुआ कोरोना, बेटी भी संक्रमित [wpse_comments_template]
Leave a Comment