इसे भी देखें ..
इसे भी पढ़ें-तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwi-yadav-arrives-in-ranchi-will-meet-lalu-on-saturday/10928/">तेजस्वीयादव पहुंचे रांची, शनिवार को लालू से करेंगे मुलाकात
ग्राउंड पर जाकर किसानों की मदद का निर्देश
पशुपालकों ने पशु से संबंधित तो सवाल पूछे ही वही अपने खेतों में लगे सब्जी सहित अन्य वस्तुओं के विषय में भी जानकारी मांगी. विभागीय मंत्री बादल सहित कृषि सचिव और निदेशक ने त्वरित गति से अपने अधिकारियों को ग्राउंड पर जाकर किसानों के हर समस्या के समाधान करने का निर्देश भी तुरंत दे डाला. इसे भी पढ़ें-ओरमांझी">https://lagatar.in/militants-in-latehar-5-trucks-set-on-fire-4-people-injured-in-firing/10912/">ओरमांझीमें सैकड़ों किसान पहुंचे अंचल कार्यालय, नोटिस कर दस्तावेज जमा करने का था आदेश
टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों से जुड़ेंगे
बादल ने कहा कि आने वाले समय में हम किसानों के साथ इसी तरह लगातार टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. इसके साथ ही समस्याओं का समाधान तीव्र गति से करना भी सुनिश्चित करेंगे. मौके पर विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीख, पशुपालन निदेशक नैंसी सहाय सहित विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-लातेहार">https://lagatar.in/militants-in-latehar-5-trucks-set-on-fire-4-people-injured-in-firing/10912/">लातेहारमें उग्रवादियों का उत्पात, 5 ट्रकों को किया आग के हवाले, गोलीबारी में 4 लोग घायल
Leave a Comment