बाबूलाल और भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेसी नेता ने कहा कि जिस मकसद से बाबूलाल मरांडी को भाजपा ने अपनाया था और मरांडी ने जिस मकसद से भाजपा का दामन थामा था, इन दोनों के मनसूबे पूरे नहीं हो सके. कह सकते हैं कि बाबूलाल मरांडी को न खुदा ही मिला न विसाले सनम. इस उपचुनाव में मधुपुर की जनता ने मन बना लिया है कि गठबंधन के प्रत्याशी हफिजुल हसन को भारी मतों से विजय बनाएंगे. एम तौसीफ ने कहा कि भाजपा के पास ना ही संगठन है और ना ही नेता, कार्यकर्ता.भाजपा जीत का देख रही ख्वाब
इसके बावजूद भी भाजपा जीत के लिए दिन में ख्वाब देख रही है. अगर भाजपा के पास कार्यकर्ता होता तो आजसू से बोरो उम्मीदवार लेकर प्रत्याशी नहीं बनाया होता. डॉक्टर तौसीफ ने कहा कि भाजपा का यह पुराना चरित्र है कि अपने पुराने नेताओं को अपमानित करना. मधुपुर उपचुनाव में पूर्व मंत्री राजपरिवार को टिकट नहीं देकर उन्हें बेइज्जत किया है. भाजपा के अंदर अंतर कलाह जोरो पर छिड़ा हुआ है. पहले भाजपा उस अंतर कलाह से उभरे. उन्होंने कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी तो जनता के हित में कोई काम तो नहीं किया. अब एक बार फिर से भाजपा के नेता अपने गुरु के तरह जनता को सब्जबाग दिखाने की कोशिश कर रही है. https://lagatar.in/jharkhands-budget-expenditure-figures-are-pleasant-and-surprising-saryu-rai/44096/https://lagatar.in/payment-is-not-being-made-under-mnrega-on-the-head-of-material-694-crore-20-lakh-reached-on-the-day-of-march-closing/44073/
Leave a Comment