alt="" width="600" height="400" /> परंपरा के अनुसार, उन्होंने सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण किया. इसके बाद खोपा में बरगद के पत्ता खोंसकर वट वृक्ष की परिक्रमा की और पवित्र मोली धागा लपेटकर अटूट सुहाग की कामना की. पूजा थाली में विशेष रूप से बरगद के पत्ते, पंखा, कुमकुम, हल्दी, फल, जल पात्र, दीपक सहित अन्य पूजन सामग्रियां सजी थी. वहीं नाक में नथ, माथे पर बिंदिया, हाथों में चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र और चुनरी ओढ़ सुहागिन महिलाएं पूरे भक्तिभाव से पूजा में लीन रहीं.
वट सावित्री व्रत कर सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी उम्र की कामना

वट सावित्री व्रत कर सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी उम्र की कामना Ranchi : रांची में सोमवार को वट सावित्री व्रत श्रद्धा और पारंपरिक आस्था के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखकर पूजा अर्चना की और अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की. सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक परिधान, सोलह श्रृंगार और पूजा की थाली के साथ महादेव मंदिर, बजरंग बली मंदिर, पहाड़ी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंची और वट (बरगद) वृक्ष के नीचे बैठकर पूजा अर्चना की.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-22-11.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> परंपरा के अनुसार, उन्होंने सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण किया. इसके बाद खोपा में बरगद के पत्ता खोंसकर वट वृक्ष की परिक्रमा की और पवित्र मोली धागा लपेटकर अटूट सुहाग की कामना की. पूजा थाली में विशेष रूप से बरगद के पत्ते, पंखा, कुमकुम, हल्दी, फल, जल पात्र, दीपक सहित अन्य पूजन सामग्रियां सजी थी. वहीं नाक में नथ, माथे पर बिंदिया, हाथों में चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र और चुनरी ओढ़ सुहागिन महिलाएं पूरे भक्तिभाव से पूजा में लीन रहीं.
alt="" width="600" height="400" /> परंपरा के अनुसार, उन्होंने सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण किया. इसके बाद खोपा में बरगद के पत्ता खोंसकर वट वृक्ष की परिक्रमा की और पवित्र मोली धागा लपेटकर अटूट सुहाग की कामना की. पूजा थाली में विशेष रूप से बरगद के पत्ते, पंखा, कुमकुम, हल्दी, फल, जल पात्र, दीपक सहित अन्य पूजन सामग्रियां सजी थी. वहीं नाक में नथ, माथे पर बिंदिया, हाथों में चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र और चुनरी ओढ़ सुहागिन महिलाएं पूरे भक्तिभाव से पूजा में लीन रहीं.
Leave a Comment