#OperationSindoor">https://twitter.com/hashtag/OperationSindoor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#OperationSindoor
">https://t.co/wcBBVIhif1">pic.twitter.com/wcBBVIhif1
| Delhi: When asked if India hit Kirana Hills, Air Marshal AK Bharti says, "Thank you for telling us that Kirana Hills houses some nuclear installation, we did not know about it. We have not hit Kirana Hills, whatever is there." pic.twitter.com/wcBBVIhif1
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1921865742703620285?ref_src=twsrc%5Etfw">May
12, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/AJTZ3zQrv2">pic.twitter.com/AJTZ3zQrv2
| Delhi | #OperationSindoor">https://twitter.com/hashtag/OperationSindoor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#OperationSindoor
| Air Marshal AK Bharti says, "...This was a different kind of warfare and is bound to happen. God forbid, but if we fight another war, that would be completely different from this one. It is a cat-and-mouse game, and we need to be ahead of the… pic.twitter.com/AJTZ3zQrv2
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1921864570391405054?ref_src=twsrc%5Etfw">May
12, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/B3egs6IeOA">pic.twitter.com/B3egs6IeOA
| Delhi | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says, "Targetting our airfields and logistics is way too tough... I saw that Virat Kohli has just retired from test cricket; he is one of my favourites. In the 1970s, during the Ashes between Australia and England, two… pic.twitter.com/B3egs6IeOA
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1921859668512776335?ref_src=twsrc%5Etfw">May
12, 2025
आतंकवाद को लेकर कहा, पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था. हमने स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) की. हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का वार भी होगा इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी कर ली थी. प्रेस कॉंफ्रेस में चीन निर्मित पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया गया, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था. भारत द्वारा मार गिराये गये तुर्की निर्मित YIHA और सोंगर ड्रोन का मलबा भी दिखाया गया. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक्स को निशाना बनाना बहुत कठिन है. क्रिकेट खेल की उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने देखा कि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं कहा कि 1970 के दशक में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज के दौरान, दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को नष्ट कर दिया, और तब ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत बनाई, राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगा अगर आप परतें देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं. भले ही आप सभी परतों को पार कर लें, इस ग्रिड सिस्टम की परतों में से एक आपको मार देगी. डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है. निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे. पहलगाम तक पाप का यह घड़ा भर चुका था. हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं एयर मार्शल एके भारती ने कही कि हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं. कहा कि यह एक अलग तरह का युद्ध था और ऐसा होना तय है. भगवान न करे, लेकिन अगर हम एक और युद्ध लड़ते हैं, तो वह इस युद्ध से पूरी तरह अलग होगा. जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. यह बिल्ली और चूहे का खेल है, और हमें प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए आगे रहना होगा. एयर मार्शल ने वीडियो प्रेजेंटेशन देते हुए रामधारी सिंह दिनकर की कविता का भी उल्लेख किया. जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. यह कविता वीर और रौद्र रस में लिखी गयी है यह दिनकर की खंडकाव्य कृति रश्मिरथी में तब सामने आती है, जब श्रीकृष्ण शांति दूत बनकर हस्तिनापुर पहुंचे होते हैं और यह समझाने का प्रयास कर रहे होते हैं कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है और शांति सर्वोपरि है.` एयर मार्शल ने रामचरित मानस की चौपाई भी सुनाई, विनय ना मानत जलध, गये तीन दिन बीती. बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति. स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली (आकाश) की सराहना करते हुए कहा कि इसका शानदार प्रदर्शन रहा. कहा कि हमने पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल ड्रोन और मानव रहित विमानों की कोशिशों को स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस प्रणालियों और विफल कर दिया गया. कहा कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किये गये ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की अनगिनत कोशिशों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस प्रणालियों और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया. इसे भाी पढ़ें : सीजफायर">https://lagatar.in/ceasefire-congress-demands-to-call-a-special-session-of-parliament-gets-angry-at-bjp/">सीजफायर#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/VQXL5bG8pZ">pic.twitter.com/VQXL5bG8pZ
| Delhi: While DGMOs briefing, Indian military shows the debris of Pakistani Mirage pic.twitter.com/VQXL5bG8pZ
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1921854421933125838?ref_src=twsrc%5Etfw">May
12, 2025
: कांग्रेस की मांग,संसद का विशेष सत्र बुलायें, भाजपा पर भड़की