इकॉनमिक्स और लॉ ऑफ कम्पाउंडिंग
कोरोना काल में Byju`s को हुआ काफी लाभ
कोविड-19 महामारी में जहां सबको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. वहीं Byju`s ने 12 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया है. Byju`s की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ गयी है. मौजूदा वक्त में Byju`s में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट एंड ब्रांड कैपिटल ने निवेश किया है. इसे भी पढ़ें:सुप्रीम">https://lagatar.in/center-demands-supreme-court-to-consider-adultery-as-an-offense-in-armed-forces-three-judges-refer-case-to-cji/17525/">सुप्रीमकोर्ट से केंद्र की मांग, आर्म्ड फोर्सेज में व्यभिचार को अपराध ही मानें, तीन जजों ने मामला सीजेआई को भेजा
आकाश इंस्टीट्यूट का व्यापक होगा नेटवर्क
आकाश इंस्टीट्यूट देश में इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले प्रमुख कोचिंग संस्थानों में से एक है. देशभर में इसके 200 से अधिक ब्रांच है. 2.5 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं यहां परीक्षा की तैयारी करते हैं. आकाश इंस्टीट्यूट में ब्लैकस्टोन की 37.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसे भी पढ़ें:गोमिया">https://lagatar.in/nagar-panchayat-re-constituted-from-gomiya-nagar-parishad-city-development-department-issued-notification/17523/">गोमियानगर परिषद् से फिर बना नगर पंचायत, नगर विकास विभाग ने जारी की अधिसूचना
कैसा होगा सौदा
सूत्रों के अनुसार, इस सौदा के पूरे होने के बाद आकाश एजुकेशनल सर्विसेस के ओनर का स्वामित्व खत्म हो जायेगा. जबकि ब्लैकस्टोन आकाश में अपनी हिस्सेदारी के लिए Byju`s से शेयर ले सकती है. इसे भी पढ़ें:पूर्व">https://lagatar.in/former-chief-secretary-dk-tiwari-is-almost-certain-to-become-state-election-commissioner/17515/">पूर्वमुख्य सचिव डीके तिवारी का राज्य निर्वाचन आयुक्त बनना लगभग तय
आकाश इंस्टीट्यूट की शुरूआत 1988 में
आकाश एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना श्री जे.सी. चौधरी ने 1988 में की थी. आकाश इंस्टीट्यूट पिछले कई दशकों से हजारों छात्रों के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में भविष्य बनाने वाले छात्रों को सहायता प्रदान कर रहा है. इसे भी पढ़ें:जेएनयू">https://lagatar.in/nsa-ajit-doval-inspired-the-youth-of-jnu-by-giving-the-message-of-swami-vivekananda/17513/">जेएनयूके युवाओं को एनएसए अजीत डोभाल ने स्वामी विवेकानंद का संदेश देकर प्रेरित किया
Byjus’sकी कैसे हुई शरुआत
Byjus’s The Learning App के फाउंडर Byju Raveendran हैं. इसके ब्रांड अंबेस्डर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान है. अगस्त 2015 में इसे लॉन्च किया गया था. Byjus’s क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करती है. इसके साथ ही यह IIT-JEE, NEET, CAT और IAS की भी तैयारी कराती है. इसे भी पढ़ें:सिस्टम">https://lagatar.in/the-victim-was-helpless-in-front-of-the-system-sadar-hospital-is-having-an-affair-for-medical-examination/17500/">सिस्टमके आगे बेबस पड़ी दुष्कर्म पीड़िता, मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल का काट रही है चक्कर

Leave a Comment