Search

विरोध के बाद बायोम ने बदला पोस्टर

Ranchi: बायोम कोचिंग संस्थान के फर्जीवाड़े को लेकर शुभम संदेश दैनिक अखबार और लगातार.इन ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद कोचिंग संस्थान ने अपने पोस्टरों को बदल दिया है. पहले जिस टॉपर विद्यार्थी को बताते हुए पोस्टर लगाया गया था उसे बदल दिया गया है. दरअसल, बायोम कोचिंग संस्थान पर जोधपुर राजस्थान के आशीष गहलोत ने आरोप लगाया था कि उसकी रैंक और नंबर को गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. उसकी जारी वीडियो के आधार पर शुभम संदेश दैनिक अखबार ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/2-2.jpg"

alt="" width="1156" height="651" /> जिसके बाद पासवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विरोध जताया था और उसके बाद रांची एसएसपी किशोर कौशल से मिलकर एक आवेदन भी दिया था. जिसके बाद बायो कोचिंग संस्थान ने कई स्थानों से अपना बैनर में लगी तस्वीर को बदल दिया है. इसपर पासवा अध्यक्ष आलोक दूबे ने वीडियो जारी कर कहा कि कोचिंग संस्थान संस्थान को माफी मांगनी चाहिए. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-students-union-met-the-registrar-read-three-news-of-hazaribagh-and-chatra-together/">झामुमो

छात्र संघ ने कुलसचिव से की मुलाकात समेत हजारीबाग और चतरा की तीन खबरें पढ़ें एक साथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp