2.09 लाख करोड़ से अधिक के अनुबंधों पर हस्ताक्षर
जान लें कि रक्षा मंत्रालय ने इस वित्त वर्ष में 2.09 लाख करोड़ रुपए से अधिक के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये हैं. रक्षा क्षेत्र में मजबूती की ओर कदम बढ़ाते हुए भारत ने एक और बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी दी है. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के लिए अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. हेलिकॉप्टरों का निर्माण कर्नाटक के बेंगलुरु और तुमकुर स्थित संयंत्रों में किया जायेगा. रक्षा अधिकारियों के अनुसार यह मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी सैन्य निर्माण को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है.90 भारतीय सेना के लिए , 66 वायु सेना के लिए होंगे
156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों में से 90 भारतीय सेना के लिए होंगे जबकि 66 भारतीय वायु सेना के लिए होंगे. जान लें कि LCH को प्रचंड के नाम से भी जाना जाता है. यह दुनिया का एकमात्र अटैक हेलीकॉप्टर है जो 5,000 मीटर (16,400 फीट) की ऊंचाई पर उतर सकता है और उड़ान भर सकता है. एक बात और कि सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने हाल ही में 307 ATAGS हॉवित्जर के सौदे को मंजूरी दी है इसे भी पढ़ें : कॉमेडियन">https://lagatar.in/relief-to-comedian-kunal-kamra-madras-high-court-granted-interim-bail-till-7-april/">कॉमेडियनकुणाल कामरा को राहत, मद्रास हाईकोर्ट ने 7 अप्रैल तक अंतरिम जमानत दी
Leave a Comment