Search

कैबिनेट का फैसलाः सारंडा के 314.6 वर्ग किमी का क्षेत्र वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी घोषित

  • राज्यकर्मियों और पेंशनधारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता

Ranchi : राज्य सरकार ने सारंडा क्षेत्र के 314.6 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को वाइल्ड लाइफ सेंक्चुअरी घोषित करने का फैसला लिया है. इसके चारों ओर एक किलोमीटर क्षेत्र को इको –सेंसेटिव जोन घोषित किया जाएगा. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में वन विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

 

वहीं, राज्य कर्मियों, पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई. अब राज्य कर्मियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता को 55 फीसदी से बढ़ाकर 58 फीसदी कर दिया गया है.
 

उच्च शिक्षण संस्थानों में अब 730 दिन का मिलेगा चाईल्ड केयर लीव

अब राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को 730 दिन का चाईल्ड केयर लीव मिलेगा. इसके तहत महिला कर्मचारी के साथ एकल पुरूष कर्मचारी भी इसका लाभ ले सकेंगे.

 

बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय धनबाद में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक 371 पदों का आउटसोर्सिंग के सृजन को मंजूरी दी गई. इस पर हर साल तीन करोड़ 89 लाख रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

 

सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के तहत प्रति आंगनबाड़ी को प्रशासनिक व्यवस्था के लिए  प्रतिमाह 2000 के बजाए अब ₹8000 रुपए दिए जाएंगे. सरकारी स्कूल के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक के लिए जेइपीसी के तहत टेंडर करने की मंजूरी दी गई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp