Search

कैबिनेट का फैसला : नये वाहन खरीदने पर बिहार सरकार टैक्स में देगी छूट

Patna :  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि निजी अथवा कमर्शियल वाहनों को रद्द घोषित कर नये वाहन खरीदने पर राज्य सरकार टैक्स में छूट देगी. निजी वाहन मालिकों को 25% और कमर्शियल वाहनों पर 15% टैक्स में छूट मिलेगी.

राज्यभर के बच्चों का मास्टर डाटा बनेगा

इसके अलवा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बैंकों में योजनाओं की भेजी जाने वाली राशि को लेकर राज्यभर के बच्चों का मास्टर डाटा बनेगा. बिहार संग्रहालय के शासी निकाय के अध्यक्ष अब मुख्यमंत्री होंगे. पहले विकास आयुक्त अध्यक्ष होते थे. साथ ही स्कूलों में बेंच डेस्क खरीदने के लिए 99 करोड़ की स्वीकृति दी गई. स्कूलों की शिक्षा समिति के माध्यम से इनकी खरीद की जायेगी. वहीं पेशाकर के रूप में मिले 73 करोड़ का वितरण नगर निकायों के बीच किया जायेगा. इसे भी पढ़ें –  अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-yadavs-attack-on-modi-government-helicopter-stopped-in-delhi-not-being-allowed-to-go-to-muzaffarnagar/">अखिलेश

यादव का मोदी सरकार पर हमला, कहा, दिल्ली में रोका गया हेलिकॉप्टर, मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp