Search

कैबिनेट का फैसलाः सिंगल बैंक खाताधारी को ही मंईयां योजना का लाभ, राज्य सेवा की अफसर साधना जयपुरियार बर्खास्त

Ranchi: राज्य सरकार में मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन में आंशिक संशोधन किया है. मार्च 2025 के बाद से आवेदिका का आधार लिंक के साथ सिंगल बैंक खाता होना चाहिए. इसी के आधार पर मंईयां सम्मान योजना की राशि मिलेगी. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में कुल 16 एजेंडों को स्वीकृति दी गई. बाल पहाड़ी सिंचाई योजना के तहत बाल पहाड़ी बराज के निर्माण पर सैद्धांतिक सहमति दी गई. छठे पुनरीक्षित वेतनमान के परिपेक्ष्य में जनवरी 2006 के पूर्व पदस्थापित झारखंड सचिवालय के सहायक के वेतन निधार्रण के संकल्प को निरस्त करने की स्वीकृति दी गई. बैठक में मनरेगा योजना के तहत जेट्रोफा पौधा में गड़बड़ी करने वाली राज्य सेवा की अफसर साधना जयपुरियार को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया. वर्तमान में वह निलंबित चल रही थीं.

दिव्यांग बच्चों  के लिए विशेष प्रशिक्षित सहायक आचार्यों के 3451 पद कर्णांकित

कैबिनेट की बैठक में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों के लिए प्रारंभिक स्कूलों में इंटर स्तरीय विशेष प्रशिक्षित सहायक आचार्यों के 2399 पद और स्नातक स्तर के सहायक आचार्य के 1052 पद सहित कुल 3421 पद कर्णांकित करने की स्वीकृति दी गई. कृषि विभाग के छह कर्मियों की सेवा संपुष्टि की स्वीकृति दी गई. प्रधानमहालेखाकार रांची कार्यालय के डिजिटलीकरण के लिए द्वतीय चरण में 50 लाख, तीन हजार 700 रुपए की स्वीकृति दीगई. झारखंड कम्यूनिटी हेल्थ अस्टेंट संवर्ग नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई.

जेल के रखरखाव का काम भवन निर्माण करेगा

झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की नियमावली में संशोधन की स्वीकृति दी गई। अब कारा का रखरखाव भवन निर्माण विभाग करेगा. पेयजलापूर्ति का काम पेयजल विभाग करेगा. जलसंसाधन विभाग में निर्माण कार्य श्रेणी में 18 जुलाई 2022 से प्रभावी डीएसटी दर में 12 से 18 फीसदी की वृद्धि के परिपेक्ष्य में कार्यसंविदा से संबंधित भुगतान राशि की अंतरदेयता की स्वीकृति दी गई.

कैबिनेट के अन्य फैसले

झारखंड सूक्ष्म लघु एवं उद्योग विशेष छूट विधेयक 2025 की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट को घटनोतर स्वीकृति आर्थिक सर्वेक्षण को घटनोत्तर स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को घटनोत्तर स्वीकृति इसे भी पढ़ें - बजट">https://lagatar.in/budget-session-factory-amendment-and-jharkhand-goods-and-services-tax-amendment-bill-introduced-in-the-house/">बजट

सत्र : अब रात में भी महिलाएं फैक्ट्री में कर सकेंगी काम, सदन में कारखाना संशोधन और झारखंड माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक पेश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp