Search

BREAKING : झारखंड में होगी जातिगत जनगणना, अध्यक्ष-विधायकों का वेतन बढ़ा

  • - झारखंड में होगी जातिगत जनगणना, अध्यक्ष-विधायकों का वेतन बढ़ा
  • -जनजातीय भाषा एवं साहित्य अकादमी का होगा गठन, क्षेत्रीय भाषा एवं साहित्य अकादमी का गठन कला-संस्कृति विभाग करेगा
  • -कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी, कुल 33 प्रस्ताव हुए स्वीकृत
Ranchi :  बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जातिगत जनगणना होगी. झारखंड में इंडिया गठबंधन की अगुवाई वाले चंपाई सोरेन सरकार ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है. यह जिम्मा कार्मिक, प्रशासनिक विभाग को दिया गया है. पहले यह तय नहीं हो पा रहा था कि कौन विभाग कराएगा. मगर सरकार ने इसकी जिम्मेवारी तय कर दी है. अब जातिगत गणना का रास्ता साफ हो गया है. इससे जुड़े प्रस्ताव को बुधवार को चंपाई सोरेन सरकार ने मंजूरी प्रदान की. इसके अतिरिक्त चंपाई सोरेन सरकार ने झारखंड के विधायकों, विधानसभा उपाध्यक्ष, सचेतक और नेता विरोधी दल के वेतन और भत्ता में एक से डेढ़ लाख तक की वृद्धि किया है. इससे जुड़े प्रस्ताव पर भी बुधवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी प्रदान की गयी.

विधायकों का वेतन एवं भत्ता का इस तरह मिलेगा लाभ

  • - वेतन 60000 प्रतिमाह, क्षेत्रीय भट्ट 80000, सत्कार भत्ता 40000, दैनिक भत्ता राज्य के अंदर 3000, राज्य के बाहर 4000 प्रति दिन 1 लाख रुपए लगभग प्रतिमाह.
  • - विधायकों के निजी सहायक को 50000 पर प्रतिमा अनु सेवक को 30000 प्रतिमाह, कंप्यूटर लैपटॉप प्रिंटर का प्रावधान एक लाख रुपए सवारी भत्ता 5000 प्रतिमाह.
  • - समाचार पत्र 3000 रुपए प्रतिमाह, होम लोन की सुविधा 60 लाख रुपया 4 लाख प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर.
  • - पेंशन 50000 प्रतिमाह पेंशन में वार्षिक वृद्धि 5000 प्रतिमाह अधिकतम दो लाख तक निजी परिसहाय पूर्व सदस्यों को एक निजी परिसहाय के लिए 15000 प्रतिमाह देय होगा.

सचेतक को यह मिलेगा वेतन भत्ता

  • - मुख्य सचेतक को 75000 प्रतिमाह उप सचेतक को 70000 रुपए प्रतिमाह सचेतक को 60000 प्रतिमाह मिलेगा.
  • - सत्कार भत्ता 55000, क्षेत्रीय भत्ता 65000, प्रभारी भत्ता 3000, राज्य के अंदर 4000 राज्य के बाहर लगभग एक लाख रुपये प्रतिमाह.
  • - कंप्यूटर की सुविधा 100000 तक और होम लोन 60 लाख तक मिलेगा.

नेता विरोधी दल को इतना मिलेगा वेतन भत्ता

  • - वेतन 850000 प्रतिमाह, क्षेत्रीय भत्ता 95 हजार रुपए प्रतिमाह सत्कार भट्ट 55000 पर प्रतिमाह होम लोन 60 लाख तक और प्रभारी भत्ता राज्य के अंदर 3000 राज्य के बाहर 4000 मिलेगा.

विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को वेतन और भत्ता

  • - वेतन 98000 प्रतिमाह अध्यक्ष को, उपाध्यक्ष को 75000 प्रतिमाह, होम लोन 60 लाख रुपए तक 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर,
  • - प्रभारी भत्ता 3000 राज्य के अंदर और राज्य के बाहर 4000 प्रतिदिन लगभग 1 लाख रुपए प्रतिमाह, क्षेत्रीय भत्ता 80000 और सत्तकार भत्ता 70000 और 55000 प्रतिमाह अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को दिया जायेगा.

झारखंड जनजातीय भाषा एवं साहित्य अकादमी की होगी स्थापना

राज्य की चंपाई सोरेन सरकार ने झारखंड जनजातीय भाषा एवं साहित्य अकादमी के गठन की मंजूरी प्रदान की गयी है. इसक गठन कल्याण विभाग के तहत होगा. जबकि क्षेत्रीय भाष एवं साहित्य अकादमी का गठन कला-संस्कृति विभाग के द्वारा की जाएगा. इससे जुड़े प्रस्ताव को बुधवार को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी प्रदान गयी. https://www.youtube.com/live/psorlgRfVog

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp