- मंडल डैम के 780 परिवारों के पुर्नवास को मिली मंजूरी
Ranchi : पश्चिमनी सिंहभूम के सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी पर ग्रप ऑफ मिनिस्टर की रिपोर्ट के बाद फैसला लिया जाएगा. बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी मिली.
प्रेस ब्रीफिंग में कैबिनेट सेक्रेट्री वंदना दादेल ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को संबंधित विभागों के सचिवों के साथ विचार-विमर्श किया गया. इसमें निर्णय लिया गया कि इसके लिए संबंधित विभागों के मंत्रियों का ग्रुप गठन किया गया है.
जो वहां के सामाजिक- आर्थिक सहित अन्य गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार करेगा. इसकी यह रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके बाद राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी. सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में 575.19 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में अंकुआ, सहता, करमपदा, कुदलीबाग, तिरिलघोषी और थालकोबाद गांव आते हैं.
मंडल डैम के डूब क्षेत्र के 780 परिवारों का होगा पुनर्वास
कैबिनेट की बैठक में मंडल डैम के डूब क्षेत्र के 780 परिवारों का पर्नुवास पर सहमति बनी. इसके तहत प्रत्येक परिवार को 15 लाख रुपए व एक एकड़ जमीन दिया जाएगा. वहीं, खाद्य आपूर्ति विभाग के झारखंड राज्य उपभोक्ता निवारण आयोग और जिला उपभोक्ता निवारण आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को अवधि विस्तार दिया गया.
अफीम की खेती रोकने के लिए पांच जिलों में एनडीपीएस थानों का होगा सृजन
पांच जिलों में अफीन की अवैध खेती को रोकने के लिए पांच जिले चतरा, रांची, जमशेदपुर, खूंटी और हजारीबाग में एडीपीएस थानों का सृजन किया जाएगा. वहीं, राज्य में तैनात सहायक पुलिसकर्मियों को एक साल का अवधि विस्तार दिया गया.
Leave a Comment