Search

बिहार में आज ही होगा कैबिनेट विस्तार, तारकिशोर समेत सात विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, JDU का कोई नहीं

Patna :    बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात के बीच बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल तेज हो चली है. खबर है कि आज चार बजे ही कैबिनेट का विस्तार होगा. राजभवन से समय भी मिल गया है, ऐसी चर्चा है. सूत्रों की मानें तो सात नये मंत्री आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. चर्चा है कि इस बार जेडीयू कोटे से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया जायेगा.  नीतीश कुमार की कैबिनेट में जिन मंत्रियों को जगह मिली है, उसमें कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा और मोती लाल शामिल हैं. वहीं सातवां नाम तारकिशोर प्रसाद का बताया जा रहा है. हालांकि इस पर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है. सूत्रों की मानें तो कैबिनेट में बीजेपी से एक महिला विधायक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. कोढ़ा से बीजेपी विधायक कविता पासवान का नाम आगे चल रहा है. इस बार जातीय समीकरणों पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे हर वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके. कृष्ण कुमार मंटू कुर्मी, संजय सरावगी वैश्य, राजू सिंह राजपूज, विजय मंडल ओबीसी, जीवेश मिश्रा भूमियार और कविता पासवान दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं. इधर बिहार के कैबिनेट सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ राजभवन पहुंच गये हैं. वो राज्यपाल को संभावित मंत्रियों की लिस्ट सौंपेंगे.

बता दें कि वर्तमान में नीतीश कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 30 है, जिसमें 6 पद खाली हैं. इस समय बीजेपी से 15, जेडीयू से 13, HAM से 1 और एक निर्दलीय मंत्री हैं.

बिहार में एनडीए की सरकार है. इसमें बीजेपी, जेडीयू, HAM, LJP (R) शामिल हैं. बिहार में बीजेपी के 80 विधायक, जबकि जदयू के 44 विधायक हैं. वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी HAM (S) के चार विधायक हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp