Ranchi: कैफोर्ड हाउस, जो झारखंड के मुख्यमंत्रियों का आवास रहा है, अब इतिहास के पन्नों में समाहित होने जा रहा है. इस भवन को तोड़कर एक नया भवन बनाने की तैयारी चल रही है. कैफोर्ड हाउस ने झारखंड के कई मुख्यमंत्रियों को आवास दिया है, जिनमें बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन, मधु कोड़ा और रघुवर दास शामिल हैं. रघुवर दास ने इस भवन में रहते हुए पांच साल का कार्यकाल पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया था.
इसे भी पढ़ें –क्या पीएम मोदी अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप की मतपत्रों से वोटिंग की सलाह मानेंगे? कांग्रेस ने पूछा…
कैफोर्ड हाउस की जगह नया भवन
कैफोर्ड हाउस की जगह किस तरह का भवन बनता है. यह भी देखना है कि नया भवन बनने के बाद सीएम के रूप में हेमंत सोरेन उसमें शिफ्ट होते हैं या नहीं. हेमंत सोरेन ने पहली बार 13 जुलाई 2013 को सीएम पद की शपथ ली थी, लेकिन वह इस आवास में नहीं गए थे.
झारखंड के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा
• 1853 में बंगाल के लेफ्टिनेंट गवर्नर के प्रिंसिपल एजेंट कमिश्नर एलियन ने इस हाउस की नींव रखी थी
• कैफोर्ड हाउस का नाम कमिश्नर कैफोर्ड के नाम पर पड़ा, जिन्होंने इस भवन को पूरा करवाया था
• इस भवन में कई वर्षों तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन अब इसे तोड़कर नया भवन बनाने की तैयारी है
• 1854 में ब्रिटिश हुकूमत ने कमिश्नर सिस्टम को इंप्लीमेंट किया और कैफोर्ड को छोटा नागपुर का पहला कमिश्नर बनाया गया
• झारखंड बनने के बाद इस भवन को मुख्यमंत्री का आवास बनाया गया
• इस भवन में कई मुख्यमंत्रियों ने रहते हुए अपना कार्यकाल पूरा किया, लेकिन कुछ को अशुभ माना जाता है.
इसे भी पढ़ें –चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : पाक में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच में भारी Mistake, बजा दिया भारत का राष्ट्रगान, वीडियो वायरल