Ranchi: सीएजी की रिपोर्ट से पता चला है कि राज्य में 31 मार्च तक 88047 करोड़ की योजनाओं के 34017 उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) विभिन्न विभागों के पास बकाया थे. 2010-11 तक जहां 966 करोड़ रुपये की योजनाओं के 2191 यूसी ड्यू थे, वहीं 10 साल में यह बढ़कर 34017 पहुंच गये. विभागों ने यूसी जमा नहीं करने का कारण भी नहीं बताया है.
76 निकायों और प्राधिकरणों ने अनुदानों और ऋणों का विवरण नहीं दिया
रिपोर्ट बताती है कि राज्य के 76 निकायों और प्राधिकरणों ने अक्टूबर 20121 तक अपने अनुदानों और ऋणों का विवरण पेश नहीं किया, जबकि 4 निकायों व प्राधिकरणों ने शुरू से ही अपना लेखा एजी को पेश नहीं किया.
इसे भी पढ़ें- रांची : विक्रम खेतावत बने झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष, प्रमोद सारस्वत बनाये गए मानद सचिव
609 करोड़ श्रम कल्याण बोर्ड में स्थानांतरित नहीं किया गया
सीएजी के मुताबिक, 609 करोड़ की राशि का श्रम उपकर अक्टूबर 2021 तक श्रम कल्याण बोर्ड में स्थानांतरित नहीं किया गया था, जिससे 2008 से 2021 तक राजस्व अधिशेष में बढ़ोतरी हुई और राजकोषीय घाटे में कमी हुई.
बजट था 4.80 करोड़ का, रिम्स ने खरीद लिये 37.17 करोड़ के डेंटल उपकरण
ऑडिट में यह बात भी सामने आयी है कि रिम्स के अधिकारियों ने 4.80 करोड़ के बजट के विरुद्ध 37.17 करोड़ रुपये के डेंटल उपकरण खरीदे. 25.70 करोड़ का डेंटल चेयर, चलंत डेंटल वैन और अन्य उपकरणों की खरीद के लिए एक खास कंपनी के पक्ष में अहर्ता का निर्धारण किया गया. इसमें करीब 14.25 करोड़ रुपये की गड़बड़ी हुई है.
इसे भी पढ़ें- एटीएम से 1.81 करोड़ की चोरी का मामला : रांची पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, 64 लाख रुपये बरामद