कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!
5 साल में रोगियों का भार 57 फीसदी बढ़ा, लेकिन डॉक्टर सिर्फ एक
रिपोर्ट पर प्रधान लेखाकार इंदु अग्रवाल ने कहा कि सीएजी ने झारखंड के 6 जिला अस्पतालों के विभिन्न पहुलाओं का अकलन 2014 से 19 तक किया. यह 6 जिला अस्पताल थे रांची, रामगढ़, हजारीबाग, पलामू, देवघर और इस्ट सिंहभूम. पाया गया कि इन अस्पतालों के ओपीडी में 2014-15 की तुलना में 2018-19 में रोगियों के भार में 57 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. 14-15 में जहां ओपीडी में 7.5 लाख मरीज पहुंचते थे, वहीं 2019 में पेशेंट लोड 12 लाख पहुंच गया. लेकिन डॉक्टरों की संख्या नहीं बढ़ी. एक ही डॉक्टर ओपीडी में मरीजों के देख रहे थे. पहले जहां एक मरीज को 5 मिनट का समय डॉक्टर दे रहे थे. वहां अब 1 मिनट मिल रहा था. ओपीडी में रजिस्ट्रेशन, पेयजल और बैठने की भी उचित व्यवस्था नहीं थी.जिला अस्पतालों में होनी चाहिए 60 उपकरण, लेकिन हैं सिर्फ 12 से 18
6 जिला अस्पतालों में जांच के उपकरणों का भी भारी अभाव था. रांची में एक डेंटल एक्सरे मशीन 2017 में खरीदा गया. लेकिन वह 2017 तक इंस्टॉल नहीं किया जा सका. क्योंकि इंस्टॉल करने वाले टेक्नीशियन नहीं थे. अस्पतालों में 70 तरह के टेस्ट होते हैं 60 तरह के उपकरण होने चाहिए, जबकि जिला अस्पतालों में 12 से 18 उपकरण ही मौजूद थे. इनमें से भी अधिकांश खराब थे. वहीं लैब टेक्नीशियन की भी लगभग 77 फीसदी कमी थी. किसी अस्पताल ने सैंपल के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए एनएबीएल एक्रिडेशन भी नहीं लिय़ा था. मेडाल और एसआरएल के सैंपल का भी एनएबीएल एक्रिडेशन नहीं था. प्रधान लेखाकार ने बताया कि जिला अस्पतालों में 19 से 56 फीसदी डॉक्टरों की कमी है. वहीं 34 से 77 फीसदी पारा मेडिकल स्टॉफ और 11 से 87 फीसदी स्टॉफ नर्स की कमी है. ओटी में जहां 23 उपकरण बेहद जरूरी हैं. वहीं सिर्फ 12 तरह के उपकरण मिले. ओटी में जरूरी ड्रग का भी शॉर्टेज था.फैसला बदलने के कारण 500 बेड के अस्पताल में 12 साल से ज्यादा समय लगा
इंदु उग्रवाल ने कहा कि रांची सदर अस्पताल में 500 बेड का भवन निर्माण के लिए अगस्त 2007 में स्वीकृति दी गई थी. इसके लिए 131.14 करोड़ स्वीकृत हुए थे. तीन साल में निर्माण पूरा करना था. इसके लिए नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू हुआ था. इसे बाद में 2012 तक एक्सटेंशन दिया गया. इस दौरान सरकार ने जिला अस्पताल को पीपीपी मोड पर चलाने का फैसला किया. जुलाई 2012 में अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम को लेनदेन सलाहकार के रूप में नामित किया गया. एनबीसीसी को उसके कार्य के लिए 137.38 करोड़ भुगतान किया गया. इसके बाद जनवरी 2014 में निविदा निकाली गई. जिसमें दो ही निवादा आये. इसके बाद दूसरी बार निविदा निकली, जिसमें एक भी निविदा नहीं आया. तब जाकर सरकार ने पीपीपी मोड के बदले विभाग द्वारा खुद इसके संचालन का निर्णय लिया. और झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को 307.97 करोड़ का प्रशासनिक अनुमोदन दिया गया. इस तरह 500 बेड का अस्पताल निर्माण में अलग-अलग तरह के फैसले लेने के कारण 12 साल से भी ज्यादा समय लगा. इसे भी पढ़ें - 10">https://lagatar.in/naxalite-mrityunjay-bhuyan-rewarded-10-lakhs-escaped-leaving-old-mountain/">10लाख का इनामी नक्सली मृत्युंजय भूंइयां बूढ़ा पहाड़ छोड़कर फरार [wpse_comments_template]

Leave a Comment