Search

रिम्स में ई-ओपीडी के लिए 18003457056 टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

  • 9431763648, 9431534107 और 9431787461 पर भी किया जा सकता है कॉल

Ranchi : रिम्स में शुक्रवार से ओपीडी की सेवा शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए तीन फोन नंबर सहित एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इस पर कॉल किया जा सकता है. 18003457056 टॉल फ्री नंबर है, इसके अलावा 9431763648, 9431534107 और 9431787461 पर भी किया जा सकता है कॉल. मरीजों के कॉल सुबह 10:00 से 12:00 के बीच लिया जाएगा. जबकि दूसरी पाली में डॉक्टर खुद से कॉल कर मरीजों को उनके क्वेरी का जवाब देंगे.

मरीज जब फोन करेंगे तो उनसे बात कर एक स्क्रीनिंग फॉर्म भरा जाएगा, जिसे 1:00 बजे के बाद संबंधित विभागों में भेजा जाएगा. इसके बाद स्क्रीनिंग फॉर्म के आधार पर डॉक्टर मरीजों के जवाब देंगे. इसके अलावा स्क्रीनिंग फॉर्म के पीछे पर्ची लिखकर मुहर और हस्ताक्षर के साथ देंगे. जिसे मरीजों को व्हाट्सएप से भेजा जाएगा. जरूरत पड़ने पर जांच की रिपोर्ट फोटो भेज कर या वीडियो भेज कर दिखाई जा सकती है.

प्रतिदिन 4 डॉक्टरों रहेंगे मौजूद, 12 मई तक का ड्यूटी रोस्टर तैयार

ई ओपीडी सेवा के लिए रिम्स प्रबंधन ने 23 अप्रैल से 12 मई तक का ड्यूटी रोस्टर जारी कर दिया है. प्रतिदिन 4 डॉक्टर की ड्यूटी लगायी गयी है. ये सभी मरीजों के कॉल अटेंड करेंगे और स्क्रीनिंग फॉर्म भरेंगे. स्क्रीनिंग फॉर्म भरकर संबंधित विभाग को भेजने की जिम्मेदारी इन्हीं की होगी.

Follow us on WhatsApp