समन्वय समिति की ओर से सोमवार को ओवरब्रिज स्थित आनंदपुर में सामुएल टावर के प्रांगण में बैठक की गई. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड आंदोलनकारी विभिन्न संगठनों को एक मंच पर लाने पर जोरदार ढंग से मांग की गई. इस बैठक में सामुएल गुड़िया के अध्यक्षता और संचालन मानव घोष दस्तीदार ने किया. यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक होने से पहले सभी आंदोलनकारी संगठनों से संपर्क कर साथ चलने का आह्वान">https://lagatar.in/dhanbad-youths-chopped-leg-after-getting-hit-by-highway-road-jam-for-compensation/37951/">आह्वान
किया गया. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/deoghar-is-also-included-in-the-top-ten-districts-of-the-country-in-the-case-of-corona-infection/37981/">कोरोना
संक्रमण के मामले में देश के टॉप टेन जिलों में देवघर भी शामिल
आंदोलनकारियों को पेंशन के दायरे में लाया जाए
बैठक में निर्णय लिया गया कि आंदोलनकारियों को जेल जाने की बाध्यता हैं. उसे समाप्त कर एकरूपता किया जाए. आंदोलनकारियों को एक मंच पर लाने के लिए विभिन्न प्रखंडों और जिलों में दौरा कर संपर्क साधने का निर्णय लिया गया. सभी झारखंड आंदोलनकारियों को पेंशन के दायरे में लाया जाए. आंदोलनकारी आंदोलन के दरम्यान गिरफ्तार हुए थे. वो तो जेल में बंद परंतु आंदोलन को सफल वैसे आंदोलनकारी किए थे, जो जेल के बाहर रहकर एक आंदोलन को सफल बनाएं.आगे के आंदोलन की रणनीति अगली बैठक में
बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी झारखंड आंदोलनकारी साथी अस्वस्थ रहते हैं, उन्हें झारखंड आंदोलनकारी समन्वय समिति की ओर से आर्थिक मदद के अलावा चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी. झारखंड आंदोलनकारी दिवाकर साहू आजकल अस्वस्थ हैं. उन्हें बैठक में उपस्थित आंदोलनकारी साथियों द्वारा आर्थिक सहयोग राशि इकट्ठा कर दी गई और जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. आगे की आंदोलन की रणनीति अगली बैठक में संयोजक मंडली द्वारा की जाएगी. इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा, झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा, झारखंड आंदोलनकारी उलगुलान मंच, झारखंड आंदोलनकारी मंच, झारखंड आंदोलनकारी कानूनी सलाहकार समिति के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :दुमका:">https://lagatar.in/dumka-forest-department-raids-illegal-mine-compressor-machine-seized/37967/">दुमका:अवैध खदान में वन विभाग की छापेमारी, कंप्रेसर मशीन जब्त
Leave a Comment