alt="" width="214" height="300" /> Kiriburu : बड़ाजामदा के प्रतिष्ठित लोगों को पीएलएफआई नक्सली के नाम पर कथित अपराधियों फोन कर लगातार लेवी मांग रहे हैं. बुधवार की रात भी कथित अपराधियों ने बड़ाजामदा के वैसे ही लोगों को समान नम्बर से फोन कर रुपए की मांग की है, जिन्हें पहले भी इसी नम्बर से फोन किया गया था. रुपए नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की बात कही गई है. ऐसे ही एक पीड़ित परिवार ने लगातार न्यूज को बताया कि 17 नवम्बर की रात पुनः फोन कर रुपए के लिए धमकी दी गई. इसे भी पढ़ें : लाल">https://lagatar.in/share-market-opened-on-red-mark-sensex-fell-40-points-nifty-reached-below-18-thousand-level/">लाल
निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 अंक टूटा, 18 हजार के लेवल से नीचे पहुंची निफ्टी इस नंबर से पहले भी फोन आया था. ऐसे फोन कॉल आने से उक्त परिवार के सदस्यों में दहशत और भय व्याप्त है. दूसरी तरफ अपराधी बड़ाजामदा क्षेत्र के कुछ अन्य लोगों को भी धमकी भरा फोन और पीएलएफआई का लेटर पैड इस्तेमाल कर लेवी के लिए धमकी भरा पत्र भेज रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में भय है. सूत्रों के अनुसार पुलिस इस कार्य में लिप्त अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. इस कार्य में कुछ बड़ाजामदा क्षेत्र के स्थानीय और कुछ बाहर के संगठित अपराधी हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment