किसानों के हितों की रक्षा के लिए हों गंभीरः वित्त मंत्री
8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत
निलश्याम कुमार और सुमती कुमारी ने उपस्थित लोगों को पीड़ित मुआवजे के बारे में जानकारी दी और न्यायालय में चल रहे विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से निपटाने पर बल दिया. अधिवक्ता कविता कुमारी खाती ने 22 फरवरी को विवाह और चेक अनादरण से संबंधित विशेष लोक अदालत के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि इस विशेष लोक अदालत में वादकारी उपस्थित होकर अपने वादों का निस्तारण कर सकते हैं. 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी भी दी गई, जिसमें वादकारी अपने वादों का निस्तारण कर सकते हैं. डालसा के पीएलवी ने मजदूरों का पंजीकरण कराने के लिए नियोजन फॉर्म भरने के बारे में भी बताया. डालसा के पीएलवी द्वारा लोगों के बीच पम्पलेट और लिफलेट वितरित किए गए. इस अवसर पर हरिनारायण करमाली, राजा वर्मा आदि भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -जेईई">https://lagatar.in/first-session-of-jee-main-from-22nd-2069-candidates-will-appear-in-two-centers-of-bokaro/">जेईईमेन का पहला सेशन 22 से, बोकारो के दो केंद्रों पर 2069 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा [wpse_comments_template]
Leave a Comment