Hazaribagh : हजारीबाग के गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, कॉलेज के शिक्षक एवं प्रशिक्षुओं ने रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने रक्तदान कर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे बड़ा दान नहीं हो सकता है. यह जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाने में सहायक होता है. खून की कमी से होनेवाली मौत को रक्तदान की मदद से रोका जा सकता है. इसे भी पढ़ें-
मादी">https://lagatar.in/madi-oraons-allegation-my-land-was-occupied-and-the-apartment-was-made/">मादी उरांव का आरोप – मेरी जमीन कब्जा कर बना लिया अपार्टमेंट
रक्तदान को लेकर जागरुकता लाने की जरुरत
श्री कुमार ने कहा गया कि समाज में रक्तदान को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां फैली हुई है. इसे दूर करने के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है. लोगों में जागरूकता लाने पर ही देश में खून की कमी नहीं होगी. कहा गया कि ऐसे में जरूरत है कि जागरूकता अभियान चलाया जाए और रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए. उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की जान बचाने में रक्तदान सहायक होता है. प्रत्येक दिन अस्पताल में ऐसे बच्चे आते हैं. मौके पर वोलेंटियर ब्लड एसोसिएशन के विनीत छाबड़ा ने कहा कि ब्लड की कमी को दूर करने के लिए इस तरह के शिविर का अयोजन किया जाता है. गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इसमें सहायक होकर नेक कार्य किया है. इसे भी पढ़ें-
बोकारो">https://lagatar.in/162-new-cases-of-corona-in-bokaro-12-patients-discharged-from-hospital/">बोकारो में कोरोना के 162 नए मामले, 12 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज
इन लोगों ने किया रक्तदान
इस शिविर में उप प्राचार्य डॉ. प्रमोद प्रसाद, अशोक कुमार सिन्हा, गुलशन कुमार, दिलीप कुमार सिंह, अनिल कुमार, नंद किशोर कुमार, ऋतिक कुमार, निशांत यादवेंद्र, राजु कुमार प्रजापति,उपेंद्र कुमार दांगी,महेश कुमार राणा, रविन्द्र कुमार राणा आदि ने रक्तदान किया. इससे पूर्व शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की टीम ने रक्तदान करने वाले का मेडिकल चेकअप किया गया. जो रक्तदान के लिए स्वस्थ्य पाए गए उन्हीं को रक्तदान करने का अवसर मिला. टीम में अख्तर, रसेदुल खैर, मुरली प्रजापति, पूनम कुजूर,निहाल राज, उदित प्रजापति शामिल थे. शिविर में प्रमोद यादव, मिथिलेश मिश्र, अंजलि कुमारी, पुष्पा कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी, रचना कुमारी, महेश प्रसाद, अजय कुमार यादव, एसएस मैती, दशरथ कुमार,जागेश्वर रजक आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment