Search

चैनपुर में शिविर का आयोजन, बांटे गये कंबल

Chainpur (Palamu): चैनपुर के खुरा पंचायत में बुधवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जन समस्याओं को भी उठाया गया और उसका निराकरण भी किया गया. चैनपुर के बीडीओ गिरिवर मिंज ने कहा कि सरकार प्रायोजित यह कार्यक्रम 16 से 28 नवंबर तक चलेगा. इसके तहत सभी पंचायतों में शिविर लगाकर मामलों को निपटाया किया जा रहा है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनु प्रसाद तिवारी ने कहा कि शिविर में पेंशन व राशन कार्ड सुधार संबंधित आवेदनों को तत्काल ऑनलाइन करके उसको निबटाया जा रहा है. जरूरतमंद इसका लाभ उठाएं. इसे भी पढ़ें-   चीन">https://lagatar.in/china-sent-bombers-to-the-indian-border-subramanian-swamy-surrounded-the-modi-government-saying-no-one-has-come-flying/">चीन

ने भारतीय सीमा में भेजे Bomber ! सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा,  कहा, कोई उड़ कर आया नहीं        
शिविर में पंचायत क्षेत्र के 60  वृद्ध असहाय जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया. कार्यक्रम में अंचलाधिकारी संजय बाखला, मनरेगा बीपीओ स्वीटी सिन्हा, एमओ रजनीकांत पांडेय, सीआई पोलीकार्प तिर्की, समन्वयक अमित चौबे, मुखिया निर्मला देवी, महिला पर्यवेक्षिका मधु देवी और बीएओ सुधा कुमारी मौजूद थी. शिविर में पशुपालन, कृषि, राजस्व, आपूर्ति, स्वास्थ्य और मनरेगा के स्टाल लगाए गए थे. इसे भी पढ़ें-   25">https://lagatar.in/bjp-yuva-morcha-working-committee-meeting-to-be-held-in-ranchi-on-november-25/">25

नवंबर को रांची में होगी बीजेपी युवा मोर्चा कार्यसमिति की बैठक        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp