Ranchi : झारखंड बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अब जमीन और खतियान से जुड़े विवाद के लिए अंचल स्तर पर कैंप लगेगा. उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े विवाद निबटारे का एक प्रोसेस होता है. इसलिए विलंब होता है. अभी पूरे राज्य में ऐसे कम से कम 1 करोड मामले लंबित हैं. मेरे कार्यकाल में लाखों मामलों का निबटारा हुआ है. अब जल्द अंचल स्तर पर कैंप लगाकर जमीन से जुड़े विवाद का निबटारा किया जायेगा. सीएम हेमंत सोरेन ने नीलकंठ सिंह मुंडा के सवाल पर यह जवाब दिया. दरअसल नीलकंठ सिंह मुंडा ने सीएम से सवाल किया कि क्या यह बात सही है कि राज्य में अवैध जमाबंदी के 1.75 लाख मामले लंबित हैं. सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही से 3.62 लाख एकड़ से अधिक जमीन की अवैध जमाबंदी की जा चुकी है. इस सवाल पर सीएम ने जवाब दिया.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों को आग के हवाले किया