फूंकते हुए बोर्ड मीटिंग वाली फोटो शेयर करनेवाले Elon Musk का सवाल, Twitter हेडक्वार्टर को Shelter Home बना दें क्या?
वृक्षारोपण और चेकडैम का होता है काम
राशि के द्वारा वित्तीय वर्ष 2017–18 से 2020-21 की अवधि में वृक्षारोपण (ब्लॉक और रैखिक) और चेकडैम कार्य किया गया है. कुल 37,365 हेक्टेयर क्षेत्र में ब्लॉक वृक्षारोपण के तहत 1,61,93,021 पौधा लगाये गये. वहीं, 131.79 किलोमीटर लंबाई में रैखिक वृक्षारोपण के तहत 4,95,084 पौधारोपण किया गया. कुल 1206 चेकडैम का निर्माण कैंपा योजना में जमा राशि से की गयी है.आज तक नहीं हुआ है कैंपा योजना के तहत सोशल ऑडिट
राज्य के वन क्षेत्रों में कैंपा मद से करोड़ों के कार्य कराए जाते हैं. लेकिन किये जा रहे कार्यों का आज तक सोशल ऑडिट ही नहीं कराते हैं. मनरेगा की तरह कैंपा मद से जमीन पर काम कराने पर सोशल ऑडिट का प्रावधान है. कैंपा (वनारोपण निधि प्रबंधन व योजना प्राधिकरण) के तहत क्षतिपूरक वनीकरण, जलग्रहण प्रबंधन क्षेत्र का उपचार, वन्य जीव प्रबंधन, वनों में आग लगने से रोकने के उपाय, वन में मृदा व आर्द्रता संरक्षण के कार्य कराए जाते हैं. लेकिन आज तक योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों का सोशल ऑडिट नहीं किये जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें –दो">https://lagatar.in/three-official-accounts-of-the-country-hacked-in-two-days-hackers-have-a-sharp-eye-on-india/">दोदिनों में देश के तीन आधिकारिक अकाउंट हैक, हैकर्स की भारत पर टेढ़ी नजर [wpse_comments_template]

Leave a Comment