Search

शुभम संदेश इंपैक्ट: डीसी के निर्देश पर अवैध परिवहन के खिलाफ चला अभियान

Medininagar: शुभम संदेश में छपी `पलामू में पत्थर माफिया हीरो, पुलिस प्रशासन जीरो` शीर्षक खबर के बाद राज्य आलाकमान का ध्यान पलामू में हो रहे अवैध खनन और परिवहन पर गया है. इसे रोकने के लिए राज्य से जारी संबद्ध निर्देश के बाद अधिकारी खानापूर्ति में जुट गये हैं. डीसी शशि रंजन के निर्देश पर 14 जून की रात में ज़िला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा अवैध परिवहन को लेकर वाहनों का जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कुल चार वाहनों को जब्त किया गया. इस दौरान वाहनों को हरिहरगंज थाना परिसर में जब्त कर रखा गया एवं सभी वाहनों पर दंड शुल्क लगाया गया. डीटीओ द्वारा बताया गया कि यह अभियान व्यवसायिक वाहन के विरुद्ध लगातार चलाया जायेगा. बता दें कि पलामू जिले में, खासकर छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में अब भी पत्थर माईंस से हर दिन सैंकड़ों गाड़ियों द्वारा अवैध परिवहन बेखौफ जारी है. अधिकारी और पत्थर कारोबारियों के गठजोड़ के कारण प्रतिदिन लाखों रुपये के सरकारी राजस्व की चोरी हो रही है. एक ही चालान पर पत्थर लदे ओवरलोड हाइवा बेखौफ चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mani-suryadev-singhs-33rd-death-anniversary-celebrated-with-reverence-in-jharia-crowd-gathered/">धनबाद

: झरिया में श्रद्धा के साथ मनी सूर्यदेव सिंह की 33वीं पुण्यतिथि, उमड़ा जनसैलाब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp