Search

नक्सलियों व साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान होगा तेज, पुलिस मुख्यालय के आदेश पर 39 DSP प्रतिनियुक्त

Ranchi : झारखंड में नक्सलियों और साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज होगा. झारखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश पर इसके लिए कुल 39 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसमें नक्सलियों की सूचना जुटाने वाले विभाग एसआईबी में पांच, नक्सलियों के खिलाफ लड़ने वाली बटालियन एसटीएफ में 24 व साइबर अपराध की रोकथाम के लिए देवघर, रांची, धनबाद, जमशेदपुर, जामताड़ा और गिरिडीह में दस ट्रेनी डीएसपी को प्रतिनियुक्त किया गया है. एसआईबी में पांच डीएसपी की प्रतिनियुक्ति अरनामूल हक, राजीव रंजन, अजय आर्यन, अमरेंद्र कुमार व शिवशंकर मरांडी एसटीएफ में  ये 24 डीएसपी प्रतिनियुक्त वसीम रजा, सुनील कुमार सिंह अकरम रजा, प्रदीप कुमार साव चिरंजीव मंडल, फैजान अहमद, अनुभव भारद्वाज, प्रदीप कुमार, प्रशांत कुमार, रामप्रवेश कुमार, रविकांत साव, रूपक कुमार सिंह, रोहित कुमार साव, दिवाकर कुमार, आकाश भारद्वाज, दूसरु वानसिंह, अमित कुमार सिंह, अमित रविदास, रमाकांत रजक, प्रशांत कुमार, विनीत कुमार किंडो, प्रदीप कुमार, प्रभात कुमार बैक और ताराश सोरेन. साइबर अपराध की रोकथाम को दस डीएसपी प्रतिनियुक्त कुमार विनोद, कुमार गौरव, पूजा कुमारी, सन्नी वर्धन, राजेश यादव, पूजा कुमारी 2, नीलम कुजूर, अर्चना स्मृति खलखो, चंद्र शेखर प्रसाद और कैलाश प्रसाद महतो. यह भी पढ़ें : पंजाब">https://lagatar.in/army-officer-beaten-by-police-in-punjab-congress-demands-dismissal-and-arrest-of-policemen/">पंजाब

में सेना अधिकारी को पुलिस ने पीटा, कांग्रेस ने पुलिसकर्मियों को बखास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp