Ranchi : रिम्स व आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, झारखंड की ओर से बुधवार को रिम्स ओपीडी प्रांगण में ऑन स्पॉट आभा कार्ड बनाने की मुहिम चलाई गई. यह मुहिम एबीडीएम झारक्षंड के CAPACITY BUILDING कार्यक्रम के तहत शुरू की गई. इसका उद्देश्य राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन आभा कार्ड व आभा आईडी निर्माण को प्रोत्साहन देना था. रिम्स प्रबंधन आभा कार्ड व स्कैन एवं शेयर को बढ़ावा दे रहा है. बुधवार को स्कैन व शेयर के जरिए 970 पर्ची बनाई गई. मुहिम के दौरान आभा कार्ड का लाभ उठाने के प्रति मरीजों के परिजन काफी उत्सुक दिखे, ताकि उन्हें ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में घंटों नहीं लगना पड़े. मौके पर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, रांची मुख्यालय के संयुक्त निदेशक, समन्वय राजन कुमार, मोनिका राणा (संयुक्त निदेशक, एडमिन एवं सपोर्ट), डॉ. रंजना सिन्हा (कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफिसर), अफज़ल हुसैन, विद्या सागर व रिम्स के आयुष्मान नोडल पदाधिकारी डॉ. राकेश रंजन उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : श्रावणी मेले में अब तक 27,49,495 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का किया जलाभिषेक : डीसी
Leave a Reply