Ranchi: हंसडीहा, दुमका स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के बी टेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रम के 21 में से 8 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट किया गया. झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा 4 छात्र और 4 छात्राओं का चयन किया गया है. चयनित छात्र-छात्राओं के नाम हैं- संजना कुमारी, एंजेल एक्का, बरखा कुमारी, काजल कुमारी, फैजल, अनिरुद्ध राय, विशाल कुमार सिंह एवं प्रकाश कुमार. कोविड-19 के प्रकोप के बीच भी संस्थान ने विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
प्लेसमेंट इंचार्ज एवं एकेडमिक हेड डॉ मुनमुन सेन ने बताया कि झारखंड मिल्क फेडरेशन द्वारा चयनित सत्र 2017-21 के आठ विद्यार्थी रांची, देवघर, लातेहार एवं मेधा के नवनिर्मित डेयरी प्लांटों में पदस्थापित किए जाएंगे. सभी को ट्रेनी एक्सक्यूटिव का पद मिला है. कॉलेज के शेष विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया भी जारी है.
इसे भी पढ़ें-VBU हजारीबाग के वित्त पदाधिकारी नियुक्ति मामला, HC की डबल बेंच ने बरकरार रखा सिंगल बेंच का आदेश
कैंपस प्लेसमेंट के दौरान संस्थान के एसोसिएट डीन डॉ संजय कुमार और मेधा डेयरी के पवन कुमार मरवाहा, मिलन मित्रा, जयदेव विश्वास एवं टीके पात्रा उपस्थित थे. कॉलेज के आईसीएआर पाठ्यक्रम और शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया. कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ संजय कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को बेहतर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए आधुनिक प्रयोगशाला एवं एक्सपीरियंशियल डेयरी इकाई स्थापित करने की योजना है.
[wpse_comments_template]