साईं नाथ विश्वविद्यालय के 367 विद्यार्थियों का हुआ कैंपस सेलेक्शन
Ranchi : साईं नाथ विश्वविद्यालय के 367 विद्यार्थियों का कैम्पस सेलेक्शन हुआ है. यह जानकारी मंगलवार को साईं नाथ विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति प्रो. डॉ. एसपी. अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के बीएससी (एग्रीकल्चर), डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (सिविल, इलेक्ट्रीक्ल, मैकेनिकल एवं माइनिंग) एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट देश के नामचीन कंपनियों में हो चुका है. कुलपति ने आगे बताया कि विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल छात्रों के नियोजन के लिए प्रगतिशील है. विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर विभाग के 83 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट NABARD, Bayer, Tyagi Industry, ISAP, Agrica तथा दिल्ली की प्रतिष्ठित कंपनी AMASS SKILLVENTURES Pvt. Ltd. एवं रांची की प्रतिष्ठित कंपनी Nawal Agro & Plantation Pvt. Ltd., Hinoo, Ranchi में हुआ है. प्लेसमेंट के अलावा विश्वविद्यालय के छात्र बिजनेस को भी करियर ऑप्शन के तौर पर अपना रहे हैं. विश्वविद्यालय नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. प्लेसमेंट की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में आयोजित होती है. साथ ही विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के द्वारा देश तथा राज्य के प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित कर विश्वविद्यालय के डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के 197 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट प्रतिष्ठित कंपनियों, जैसे SKH Y-Tech India Pvt. Ltd. (SYIPL), Gujrat, Furukawa Minda Electric Pvt. Ltd, Bawal, Delhi NCR, Bajaj Motors Ltd. Gurgaon, Yazaki India Pvt. Ltd., Bhiwadi, Delhi Grifeo Technology, Odisha, Rishiswar Construction Pvt. Ltd. नामक प्रतिष्ठित कंपनी में आकर्षक पैकेज पर हो चुका है. डिप्लोमा इन फार्मेसी के 40 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट देश की अग्रणी कंपनियों जैसे Reliance Retail Ltd., Vardaan Hospital, Raj Hospital, Piramal Swasthya फार्मासिस्ट के पद पर हो चुका है. वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल छात्रों के चयन के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन समय-समय पर करता रहता है. विद्यार्थियों को पठन-पाठन से लेकर रोजगार तक के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

Leave a Comment