Search

मई में आ सकता है कैंपस का आईपीओ, बिजनेस को बढ़ाने की योजना

LagatarDesk :  आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. आने वाले समय में कई कंपनियां अपना आईपीओ मार्केट में लॉन्च करने वाली है. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी अपना आईपीओ मई में लाने ही वाली है. इसके अलावा स्पोर्ट्स और अन्य प्रकार के जूते बनाने वाली कंपनी कैंपस एक्टिव वियर भी अपना आईपीओ मार्केट में उतारने की तैयारी में है. इस आईपीओ के जरिये कंपनी अपने पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में बिजनेस को आगे बढ़ायेगी. जिससे कंपनी की स्थिति मजबूत होगी.

आईपीओ के जरिये 5.1करोड़ शेयरों की होगी बिक्री

रिपोर्ट्स के अनुसार, कैंपस एक्टिव वियर अगले महीने तक यानी मई में शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है. आईपीओ के तहत कैंपस 5.1 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी. जिसके जरिये कंपनी के प्रमोटर्स हरिकृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल अपने शेयरों को बेचेंगे. इसके अलावा टीपीजी ग्रोथ-3 एसएफ प्राइवेट लिमिटेड और क्यूआरजी एंटरप्राइजेज जैसे निवेशक अपने पास शेयरों की पेशकश करेंगे. इसे भी पढ़े : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-decline-sensex-fell-by-1003-points-infosys-shares-fell-6-16-percent/">भारी

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1003 अंक टूटा, इंफोसिस के शेयर 6.16 फीसदी लुढ़के

प्रमोटर्स के पास कंपनी की 78.21 फीसदी है हिस्सेदारी

मालूम हो कि कैंपस में प्रमोटर्स की 78.21 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि टीपीजी ग्रोथ के पास 17.19 फीसदी और क्यूआरजी के पास 3.86 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी 0.74 फीसदी हिस्सेदारी व्यक्तिगत शेयर होल्डर्स और कर्मचारियों के पास है.  कैंपस के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) रमन चावला ने कहा कि कंपनी महिला और बच्चों के सेगमेंट में नये प्रोडक्ट लाने का भी प्लान बना रही है. रमन चावला ने बताया कि कंपनी आउटलेट का नेटवर्क मजबूत करेगी. साथ ही ऑनलाइन बिक्री को बढ़ाने पर भी जोर देगी. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-ola-uber-and-taxi-auto-strike-demand-for-fare-hike/">दिल्ली

: ओला-उबर और टैक्सी-ऑटो की हड़ताल, किराया बढ़ाने की मांग [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp