Search

बोले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, ट्रक चालक घृणा भरे भाषण दे रहे, मिलने से इनकार किया

 Ottawa : खबर है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो  ने प्रदर्शनकारी ट्रक चालकों से मिलने से इनकार कर गिया है. राजधानी ओटावा में 50 हजार ट्रक चालकों की ओर से किये जा रहे प्रदर्शन को लेकर जस्टिन ट्रूडो  ने कहा कि ट्रक चालक `घृणा से भरे भाषण  दे रहे हैं. इस वजह से वह फ्रीडम कॉनवॉय से मुलाकात नहीं करेंगे. कोरोना पॉजिटिव हो गये ट्रूडो के अनुसार इन ट्रक वालों से मिलने की बजाय वह ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के लोगों से मुलाकात करना पसंद करेंगे. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bsecurity-experts-told-the-supreme-court-committee-got-concrete-evidence-of-the-breach-from-pegasus/">

 साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने सुप्रीम कोर्ट की समिति से कहा, पेगासस से सेंधमारी के ठोस सबूत मिले

अपने ही देश के नागरिकों के साथ हिंसा की जा रही है

ट्रूडो एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.ट्रूडो ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कनाडा के लोग स्‍तब्‍ध हैं.  ईमानदारी से कहूं तो राष्‍ट्रीय राजधानी में किये जा रहे प्रदर्शन में कुछ लोगों के व्‍यवहार से वे घृणा करने लगे हैं.  यह पूछे जाने पर किवह कब प्रदर्शनकारियों से मिलने जा रहे हैं,  तो ट्रूडो ने कहा कि उनकी ऐसे किसी प्रदर्शन में जाने की इच्‍छा नहीं है जहां घृणा भरे भाषण दिये जा रहे हैं और अपने ही देश के नागरिकों के साथ हिंसा की जा रही है. इसे भी पढ़ें :  बजट">https://lagatar.in/good-news-on-the-front-of-gst-before-the-budget-1-point-38-lakh-crore-collection-in-january/">बजट

से पहले जीएसटी के मोर्चे पर खुशखबरी, जनवरी में 1.38 लाख करोड़ रहा कलेक्शन

  ट्रक चालक विज्ञान का असम्‍मान कर रहे हैं

हालांकि जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह निजी रूप से कई प्रदर्शनों में शामिल हुए हैं,  जब वह प्रदर्शनकारियों के लक्ष्‍य से सहमत हुए हैं. इसमें ब्लैक लाइव्स मैटर शामिल है. इस क्रम में उन्‍होंने(जस्टिन ट्रूडो) ट्रक चालकों की असहमति को खारिज करते हुए कहा कि ट्रक चालक न केवल विज्ञान का असम्‍मान कर रहे हैं, बल्कि अग्रिम मोर्चे पर तैनात हेल्‍थ वर्कर्स का भी कर रहे हैं.  दावा किया कि करीब 90 फीसदी ट्रक चालक सही काम कर रहे हैं और कनाडा के लोगों के लिए उनकी टेबल पर खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/cyber-%e2%80%8b%e2%80%8bsecurity-experts-told-the-supreme-court-committee-got-concrete-evidence-of-the-breach-from-pegasus/">

 
 कनाडा">https://lagatar.in/canadian-pms-residence-20-thousand-trucks-surrounded-news-of-justin-trudeaus-escape-70-km-long-line/">कनाडा

के पीएम का आवास 20 हजार ट्रकों ने घेरा, जस्टिन ट्रूडो के भागने की खबर, 70 किमी लंबी लाइन लगी

ट्रक चालकों को जस्टिन ट्रूडो ने अराजक तत्वों का समूह करार दिया था

बता दें कि इससे पूर्व इन ट्रक चालकों को जस्टिन ट्रूडो ने मुट्ठीभर अराजक तत्वों का समूह करार दिया था. उन्‍होंने संसद के पास नाजी झंडा फहराने की भी आलोचना की. जस्टिन ट्रूडो के लिए परेशानी वाली बात यह है कि यह प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. हजारों की संख्या में ट्रक चालक अल्‍बार्टा में जमा हो रहे हैं और कनाडा और अमेरिका के बीच रास्‍ते को जाम कर रहे हैं. करीब 20 हजार ट्रकों के इस काफिले को प्रदर्शनकारियों ने `फ्रीडम कॉनवॉय` नाम दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp