Canada : भारत की उभरती हुई स्क्वैश स्टार अनाहत सिंह का शानदार प्रदर्शन कनाडियन स्क्वैश ओपन 2025 के सेमीफाइनल में आकर थम गया. 17 वर्षीय अनाहत को इंग्लैंड की शीर्ष खिलाड़ी जीना कैनेडी ने सीधे सेटों में 11-5, 11-8, 12-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. यह मुकाबला मात्र 30 मिनट चला, जिसमें कैनेडी ने अनुभव और नियंत्रण का बेहतरीन प्रदर्शन किया.
इससे पहले अनाहत ने टूर्नामेंट में दो बड़े उलटफेर करते हुए सभी को चौंका दिया था. उन्होंने विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज मेलिसा एल्व्स और पिछली चैंपियन टिन्नी गिलिस को पराजित कर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
मैच के बाद जीना कैनेडी ने अनाहत की तारीफ करते हुए कहा कि अनाहत ने इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार खेल दिखाया. उनके शॉट्स की दिशा बदलने की तकनीक और खेलने का आत्मविश्वास काबिले तारीफ है. शायद लगातार मैच खेलने से वह थोड़ी थक गई थीं, लेकिन उनका टैलेंट असाधारण है.
अब फाइनल में जीना कैनेडी का सामना मिस्र की अमीना ऑरफी से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में अमांडा सोभी (अमेरिका) को मात दी. कैनेडी ने कहा कि अमीना बेहतरीन फॉर्म में हैं. हमारा आमना-सामना हुए एक साल से ज्यादा हो गया है और मैं उनके खिलाफ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं.
हालांकि अनाहत सिंह खिताब की दौड़ से बाहर हो गईं, लेकिन कनाडियन ओपन में उनका प्रदर्शन भारतीय स्क्वैश के भविष्य की बड़ी उम्मीदें जगाता है. उनकी उम्र को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में अनाहत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए कई बड़ी सफलताएं हासिल कर सकती हैं.

Leave a Comment