Search

फेस्टिव सीजन में केनरा बैंक का ग्राहकों को तोहफा, MCLR में की कटौती, सस्ता हुआ लोन

LagatarDesk :  फेस्टिव सीजन में पब्लिक सेक्टर बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. दरअसल केनरा बैंक मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.15 फीसदी की कटौती की है. नई  दरें 7 अक्टूबर यानी कल से लागू होंगी. एमसीएलआर कम होने से पसर्नल लोन, ऑटो लोन और होम लोन सस्ता हो जायेगा.

एक महीने के लिए 6.55 फीसदी है एमसीएलआर

बता दें कि ग्राहकों को लोन एक साल के एमसीएलआर के आधार पर दी जाती है.  केनरा बैंक ने बताया कि ओवरनाइट और एक महीने के लिए एमसीएलआर को 0.15 फीसदी घटाकर 6.55 फीसदी कर दिया गया है. वहीं एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 0.10 फीसदी घटाकर 7.25 फीसदी किया गया है.  इससे बैंक के होम लोन और कार लोन वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी.  इस बीच  डीसीबी बैंक ने भी 6 अक्टूबर से प्रभावी अपने एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की कटौती की है. इसे भी पढ़े : घूस">https://lagatar.in/in-the-case-of-taking-bribe-the-ssp-has-given-line-to-circle-inspector-mohan-pandey/">घूस

लेने के मामले में SSP ने सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय को किया लाइन हाजिर

क्या होता है MCLR?

जब आप किसी बैंक से कर्ज लेते हैं तो बैंक द्वारा लिए जाने वाले ब्याज की न्यूनतम दर को आधार दर कहा जाता है. आधार दर से कम दर पर बैंक किसी को लोन नहीं दे सकते हैं. अब बैंक आधार दर की जगह एमसीएलआर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : Facebook-Whatsapp">https://lagatar.in/after-facebook-whatsapp-now-jios-network-is-down-interruption-in-calling-and-internet/">Facebook-Whatsapp

के बाद अब जियो नेटवर्क हुआ डाउन, कॉलिंग और इंटरनेट में आ रही रुकावट

ये बैंक भी दे रहे ऑफर

देश के बड़े बैंकों में स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यस बैंक होम लोन पर आकर्षक ऑफर दे रहे हैं. ये सभी बैंक होम लोन की ब्याज दर पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रहे हैं. इसे भी पढ़े : पेट्रोल-डीजल">https://lagatar.in/swamy-slams-modi-government-over-rising-prices-of-petrol-and-diesel-saying-tragic-for-the-public-fatal-for-the-economy/">पेट्रोल-डीजल

के बढ़ते दामों को लेकर स्वामी का मोदी सरकार पर हल्ला बोल, कहा- जनता के लिए त्रासद, अर्थव्यवस्था के लिए घातक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp