Hazaribagh : हजारीबाग शहर से सटे केनेरी हिल पर आग ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. दिन में लगी आग शुक्रवार देर रात भयावह हो गयी. शहर से बिल्कुल सटी इस पहाड़ी पर आग बुझाने के लिए जंगल विभाग की ओर से कोई विशेष अभियान नहीं चलाया जा रहा है. जिसके कारण आग धधकती जा रही है. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-thieves-ran-away-after-cutting-60-feet-long-iron-bridge-in-rohtas-case-registered/">बिहार
: रोहतास में 60 फुट लंबा लोहे का पुल काट कर ले भागे चोर, मामला दर्ज आशंका जतायी जा रही है कि केनरी हिल के नीचे आए कुछ लोगों के समूह ने धूम्रपान करने के दौरान जलती तीली से यह आग लगी है. आमतौर पर गर्मियों में लगने वाली आग से जंगल में उगने वाले छोटे-छोटे पौधों को ज्यादा नुकसान होता है. लेकिन केनेरी में लगी इस आग ने कुछ बड़े और मंझौले आकार के पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे आग भयानक हो गयी है. [wpse_comments_template]
हजारीबाग का केनेरी हिल आग की चपेट में, पेड़ों को भारी नुकसान

Leave a Comment