Ranchi: छात्रों द्वारा जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने को लेकर ट्वीटर अभियान चलाया जा रहा है. इसपर अबतक चार लाख से अधिक लोगों ने पोस्ट किया है. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी छात्रों के समर्थन में आगे आ गए हैं. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने ट्वीट कर कहा है कि 40 हजार से अधिक पोस्ट के साथ पूरे देश में सातवें नंबर पर कैंसल जेएसससी सीजीएल ट्रेंड कर रहा है. आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री से राज्य के युवा पूछ रहे हैं कि बेरोजगारी भत्ते का क्या हुआ, 5 लाख नौकरियों का क्या हुआ, कदाचार मुक्त परीक्षाओं का क्या हुआ और परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं के जांच का क्या हुआ.
इसे भी पढ़ें –आम जनता का होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र : बंधु तिर्की
बेरोजगारों की चीख पुकार सुनिएः बाबूलाल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि हेमंत जी नींद से जागिए. सत्ता के अहंकार का त्याग करिए. मेरी न सही इन छात्रों, युवाओं और बेरोजगारों की चीख-पुकार सुनिए. वरना यही युवा आक्रोश चुनाव में आपकी पार्टी का सुफड़ा साफ कर देगी.
तीन सदस्यीय कमेटी कर रही है जांच
गड़बड़ियों की जांच के लिए राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कमेटी गड़बियों की शिकायतों की जांच कर रही है. बताते चलें कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को राज्य के 823 केंद्रों पर हुई थी. इसमें विभिन्न विषयों के 180 प्रश्नों को रिपिट करने की शिकायत की गई है. साथ ही 22 सितंबर को परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर लीक का भी आरोप छात्रों ने लगाया है. झारखंड राज्य कर्मचारी आयोग ने सात अक्तूबर को अपराह्न तीन बजे तक सभी शिकायतकर्ताओं से आयोग को सौंपे गए सबूत की सत्यता और प्रमाणिकता संबंधी शपथ पत्र के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें –केजरीवाल ने पीएम मोदी को चुनौती दी, कहा, महाराष्ट्र-झारखंड के साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव करके दिखायें…
Leave a Reply