Search

राहे में कैंसर जांच शिविर का आयोजन, सोनाहातू में हाथियों ने फसल को पहुंचाया नुकसान

Rahe/Sonahatu : प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राहे, स्वास्थ्य केंद्र पारमडीह और स्वास्थ्य केंद्र लोवाहातू में सोमवार को कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. कैंसर जांच शिविर सोनाहातू सीएचसी, रांची कैंसर केयर फाउंडेशन, गूंज परिवार सिल्ली, और टाटा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. डॉ. अर्पणा डे की टीम ने सोनाहातू के स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से शिविर में आये लोगों की जांच की. साथ ही लोगों को जरूरी परामर्श भी दिया गया. लोगों को कैंसर के संभावित लक्षण ओर कैंसर के प्रकार के बारे में बताया गया.

सावडीह, पापरीदा और हेसाडीह में हाथियों ने फसल को पहुंचाया नुकसान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/20-24.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सोनाहातू प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के सावडीह, पापरीदा और हेसाडीह में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. सोमवार दिन में ही एक हाथी ने धान के बिचड़ा और सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया. सावडीह के किसान आशीर्वाद महतो के खेत में लगे सब्जी और धान के बिचड़ा को हाथी ने नुकसान पहुंचाया है. किसानों ने वन विभाग को सूचना देकर हाथी भागने तथा मुआवजा देने की मांग की है. हाथियों का झुंड हेसाडीह जंगल, पिलित जंगल और राणाडीह जंगल में जमा हुआ है. इसे भी पढ़ें : बड़ी">https://lagatar.in/big-news-businessman-vishnu-agarwal-arrested-by-ed-after-questioning/">बड़ी

खबरः कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ED ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp