किसान मोर्चा के भाजपा को ‘दंडित’ करने की अपील से यूपी की राजनीति में हलचल
महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर की हुई स्क्रीनिंग
महिला ओपीडी में कॉलकोस्कोपी मशीन द्वारा पांच महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर का स्क्रीनिंग डॉ चेलना जैन द्वारा किया गया. कैंसर स्क्रीनिंग के लिए दंत विभाग में डॉ शरद कुमार, डॉ नीतू सिंह, दंत सहायक अनु कुमारी एवं डेंटल हैजिनिस्ट जितेंद्र कुमार मिश्र मौजूद थे. महिला ओपीडी में डॉ चेलना जैन के अलावा स्टाफ नर्स प्रदीप कुमार, करिश्मा कुमारी एवं एएनएम पुष्पा कुमारी मौजूद थी. वरीय दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने लोगों को मुंह में होने वाले कैंसर के ये प्रमुख लक्षण बताये. - मुंह में सफेद या लाल दाग या घाव - मुंह में किसी भी जगह त्वचा का कड़ा हो जाना - ऐसे घाव जो एक माह तक भी ठीक नहीं हो - मसालेदार खाना खाने में परेशानी होना - मुंह खोलने में कठिनाई होना - जीभ बाहर निकालने में कठिनाई होना - आवाज में परिवर्तन (नाक से बोलना) - अत्यधिक लार निकलना - चबाने या निगलने में कठिनाई होना डॉ शरद कुमार ने बताया कि इनमें से कोई भी लक्षण किन्ही को भी हो तो तुरंत मुंह एवं दंत रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें. समय रहते अपना इलाज करवाएं. शुरुआत के लक्षणों के बाद तुरंत इसका उपचार शरू कर देने से आप कैंसर जैसे बीमारियों से बच सकते हैं. अगर इसे नजरअंदाज किया गया तो यह जानलेवा भी हो सकता है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/in-virtual-jan-choupal-pm-modis-interacted-with-the-voters-of-up-said-its-time-to-make-a-new-history-by-keeping-the-history-sheeters-out/">पीएममोदी की वर्चुअल जन चौपाल, यूपी के वोटरों से हुए रूबरू, कहा, यह हिस्ट्रीशीटर्स को बाहर रख कर नयी हिस्ट्री बनाने का समय [wpse_comments_template]

Leave a Comment