Lohardaga: 72-लोहरदगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने नामांकन के उपरांत ही जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसके तहत अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव इलाकों का भ्रमण कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को लोहरदगा प्रखंड अंतर्गत ग्राम बंजार किस्को, बक्सी, गुडगामा, ब्रातपुर, भादुवपारा इत्यादि जगहों में उरांव ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जहां मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद जिला परिषद संदीप कुमार, प्रभात भगत, सतदेव भगत, रंजीत उरांव इत्यादि साथ थे. जगह-जगह पर उरांव ने चुनावी सभा को संबोधित किया. कहा कि हमारे इंडिया गठबंधन की सरकार ने जिस तरह से ऐतिहासिक फैसले लेते हुए लोगों को सीधा लाभ देने का प्रयास किया वह प्रशंसनीय है.
उरांव ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना, पेंशन योजना, बिजली माफी जैसे योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ जनता को मिला. यह सिर्फ और सिर्फ हमारी सरकार की साफ नियत और सेवा भाव को दर्शाता है और इसी लक्ष्य से हम दोबारा अपनी जनता के पास आए हैं. हमारे कार्यों को देखते हुए मुझे विश्वास है कि लोहरदगा की जनता अपना आशीर्वाद फिर से देगी. उन्होंने कहा कि मैं सेवक के रूप में लोहरदगा की जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया हूं और इसी तरह आगे भी करता रहूंगा. जनता एक बार फिर मुझे सेवा का मौका दें और अपने बहुमूल्य मतों का प्रयोग कर विधानसभा भेजे और मुझे सेवा का एक बार और मौका दे, मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव को भी जनता का समर्थन मिल रहा है. इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सुनीता कच्छप, कबीर अंसारी, दिगंबर उरांव, शनिचर्वा उरांव, कुलदीप खाखा, एजाज अंसारी, संजय उरांव आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का पतन करने का आरोप लगाया
[wpse_comments_template]